उज्जैन। शहर के थाना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फाजलपुरा रोड स्थित निगम के रैनबसेरे पर शनिवार को एक बदमाश ने जमकर उत्पात मचाया और रैनबसेरे में तोड़फोड़ कर दी. पूरी घटना का CCTV सामने आया है. दरअसल दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत शहर भर में 5 से 6 रैनबसेरे संचालित हैं. जहां NJO व शासन की योजना के माध्यम से गरीबों व असहायों को 5 रुपये में भोजन कराया जाता है. कई लोग रोजाना रैनबसेरों में सोने, खाना खाने पहुंचते हैं.
रैनबसेरे में बदमाश ने लोगों पर रॉड से किया हमला 5 रुपये मांगने पर आक्रोशित हुआ बदमाश: शनिवार को दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के कर्मचारी लोगों को भोजन करा रहे थे. तभी फाजलपुरा निवासी दीपक बाथम वहां आया. कर्मचारियों ने उससे 5 रुपये देने को कहा, बस इसी बात पर दीपक इतना आक्रोशित हो गया कि उसमें वहां खाना खा रहे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी और रॉड से हमला किया. पूरी घटना CCTV में कैद होने के बाद निगम के अधिकारियों ने संज्ञान लिया, लेकिन थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई.
नशे में धुत बदमाशों को नहीं मिला खाना तो कर दिया होटल में हंगामा, तोड़फोड़ और मारपीट
हमले में दो लोग घायल:हमले मेंदो लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं बदमाश ने रैनबसेरे में भी तोड़फोड़ भी की, जिससे वहां रखा सामान और मुख्य दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर मौजूद अस्थाई कर्मचारी रूपसिंह पिता रघुनाथ ने तुरंत निगम के अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद नगर निगम से पंकज जैन वहां पहुंचे, लेकिन घटना में आश्चर्यजनक बात यह है कि निगम की ओर से सेंट्रल कोतवाली थाने में शिकायत तक नहीं की गई है.
CCTV में कैद हुई घटना:CCTV में दिख रहा है कि रैनबसेरे के अंदर कुछ लोग रेड शर्ट पहने व्यक्ति को जैसे तैसे बाहर करते हैं. उससे माथा पच्ची करते नजर आ रहे हैं. लेकिन कुछ ही देर में वही बदमाश वापस आता है और रॉड से खाना खा रहे लोगों पर हमला करने लगता है. खाने की थालियों को फेंक देता है.
(Ujjain Ruckus in night shelter) (Miscreant hit people with rod) (Incident caught in CCTV)