उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई. जबकि 11 बच्चे घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चार गंभीर घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों के ड्राइवरों को कस्टडी में लिया है. बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस नहीं मिलने पर बस में नीचे लिटाकर ही बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. 4 Students Dies in Ujjain
सड़क हादसे में 4 स्कूली बच्चों की मौत स्कूली वाहन हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त: जानकारी के अनुसार, हादसा उन्हेल-नागदा मार्ग पर हुआ. नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों से भरे वाहन को झिरनिया फंटे के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि स्कूली वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वहीं मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिये. उमा, भाव्यांश जैन, सुमित और इनाया की मौत हुई है. बच्चे 10 से 15 साल की उम्र के बीच के हैं. कक्षा छठी से आठवीं क्लास तक के बच्चे हैं.
सीएम शिवराज ने जताया दुख:सीएम शिवराज सिंंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा उज्जैन के पास नागदा में स्कूली बच्चों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ है. मैं सभी घायलों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं. प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
Rewa Road Accident मौत का CCTV वीडियो, भतीजी को परीक्षा दिला कर वापस लौट रहे चाचा को ट्रैक्टर ने कुचला
फातिमा कॉन्वेंट विद्यालय ने दी सफाई: फातिमा कॉन्वेंट विद्यालय ने एक लेटर जारी कर अपनी तरफ से सफाई पेश की है. कहा है कि जिस वाहन से बच्चे स्कूल आ रहे थे उस वाहन स्वामी का किसी प्रकार का कोई अनुबंध नही है. अभिभावक स्वयं अपने जिम्मेदारी पर बच्चों को विद्यालय भेजते हैं. हमें दूरभाष द्वारा इस घटना की सूचना मिली. विद्यालय प्रबन्धक घटना स्थल पर पहुचे तथा जानकारी ली. घायल विद्यार्थियों को उज्जैन अस्पताल ले जाया गया. संस्था प्रमुख, शिक्षकों के साथ उसी समय उज्जैन रवाना हो गए थे. सभी विद्यार्थियो की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.
आरटीओ की लापरवाही हादसे की वजह: यदि स्कूल में चलने वाली गाड़ियों की समय-समय पर जांच की जाए तो ऐसे हादसे नहीं होते. जिसमें आरटीओ द्वारा स्कूल बस और स्कूल वैन में स्पीड गवर्नर लगाया जाता है. जिससे गाड़ी की एक सीमित स्पीड रहती है और उसी स्पीड में गाड़ी चलती है पर कई गाड़ियां चलाने वाले चालक जल्दी पहुंचाने के चक्कर में स्पीड गवर्नर निकाल देते हैं. जिससे इस तरह की घटनाएं होती हैं. जिसमें कई बच्चों की जान चली जाती है और कई बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाता है. क्या प्रशासन ऐसे आरटीओ अधिकारियों पर कार्रवाई करेगा जो समय-समय पर स्कूलों के वाहन की जांच नहीं करते हैं.
Ujjain Road Accident, Truck hit school vehicle in Ujjain, 4 Students Dies in Ujjain