उज्जैन। शहर के पास मक्सी रोड स्थित हरसोदन में गुरुवार रात को तेज गति से आ रही एक कार स्कूल में जा भिड़ी. (ujjain road accident) इस दौरान कार में बैठे तीन लड़कियों सहित दो लड़के घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. नशे में धुत होने के चलते कार चालकों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और फिर वंहा से फरार हो गए.
उज्जैन स्कूल से टकराई कार स्कूल की बाउंड्री वाल गिरी
उज्जैन थाना पंवासा क्षेत्र के हरसोदन में देर रात हुए हादसे में तीन लड़कियों के साथ दो लड़के राजगढ़ ब्यावरा के रहने वाले हैं. वे सभी महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे थे. इस दौरान मक्सी से उज्जैन के बीच हरसोदन के पास कार एक स्कूल की दीवार से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि, स्कूल की बाउंड्री वाल तक गिर गई. जिसके बाद, पुलिस ने पांचो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
नशे में थे कार चालक
थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि, कार चालक दोनों लड़के नशे में थे, जिस कारण इनकी गाडी टकराई है. बाद में दोनों युवको ने प्राथमिक उपचार के दौरान सिविल अस्पताल में भी जमकर हंगामा भी किया, और मौके से फरार हो गए.
BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उज्जैन में की बड़ी घोषणा, बूथ कार्यकर्ताओं को मिलेगा संपदा कार्ड
तीन लड़कियों सहित दो लड़के घायल
घायल हुए पांचों व्यक्तियों में विशाल पिता राधेश्याम दांगी 20 साल निवासी मुस्तानपुरा ब्यावरा जिला राजगढ, मुस्कान पिता मनोहर साहू 20 साल निवासी मुस्तानपुरा ब्यावरा जिला राजगढ, निर्मला पिता रामबाबू 19 साल निवासी सदर, अशोक पिता रामनारायण 28 साल निवासी ब्यावरा जिला राजगढ के साथ एक अन्य युवती भी शामिल है. मामले में कार पूरी तरह डेमेज हो गई लेकिन राहत की बात है कि, सभी घायल खतरे से बाहर हैं.