उज्जैन।शहर के आरडी गार्डी अस्पताल में एक युवक के साथ मारपीट करने की खबर है. डॉक्टरों और गार्डों द्वारा की गई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर सहित करीब चार पांच लोग एक युवक को चोर बताकर पीटते हुए दिख रहे हैं. वीडियो बनाने वाले ने बताया कि जिस युवक के साथ मारपीट की गई वो मरीज का अटेंडर था और उसका एंट्री पास को लेकर गार्ड के साथ विवाद हुआ था. पीड़ित युवक ने चिमंगज मंडी थाने में शिकायत की है.
गार्ड और एक डॉक्टर ने की पिटाई:उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में शाजापुर के रहने वाले रामचंद्र बैरागी ने अपनी मां भगवती बैरागी को भर्ती कराया था. आज शनिवार सुबह ऑपरेशन होना था. रामचंद्र अपनी मां की दवाइयां लेकर अस्पताल में प्रवेश कर रहा था, तभी अस्पताल में उसके साथ गार्ड और एक डॉक्टर ने मिलकर मारपीट कर दी. वहां खड़े एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद पूरी घटना सामने आई.
Jabalpur crime News : जबलपुर में मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने नगर निगम कर्मियों को बेरहमी से पीटा, छह घायल
पास को लेकर हुआ विवाद: वीडियो वायरल में एक डॉक्टर और अस्पताल के करीब 5 गार्ड मिलकर युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे चोर बता रहे हैं. जबकि वीडियो के अंत में गार्ड खुद उस युवक से कहता सुनाई दे रहा है कि अब पास लेकर आना. अटेंडर के साथ हुई मारपीट को लेकर आरडी गार्डी के जिम्मेदारों से बात करना चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
वीडियो बनाने वाले युवक को भी पीटा, मोबाइल छीना:पीड़ित रामचंद्र ने बताया कि 'शाजापुर में आरटीओ के सामने चाय का ठेला लगाता है. मां के ऑपरेशन के लिए अस्पताल पहुंचा था. सुबह अस्पताल में दवाई लेकर प्रवेश कर रहा था इस दौरान गेट पास को लेकर गार्ड से बहस हो गई. बाद में मेरे साथ मारपीट कर दी''. वीडियो बनाने वाले युवक ने बताया कि ''वह अस्पताल में भर्ती परिजन को देखने आया था. इसी दौरान मारपीट होते देख उसने वीडियो बना लिया. जब डॉक्टर और गार्ड को वीडियो की खबर हुई तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. बमुश्किल उसने अपना मोबाइल उनसे लिया'.
Ujjain RD Gardi Hospital, Ujjain Doctors Guards Beat up Patients Aattender, Ujjain RD Gardi Hospital video viral