मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ujjain Rape Case: चॉकलेट देने के बहाने चाचा ने मासूम भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज - Ujjain uncle rape

उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के बापू नगर से सनसनी खेज मामला सामने आया है. गुरुवार को मासूम अपनी दादी के घर गई थी. इस दौरान चाचा ने मासूम को कमरे ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.(Ujjain Rape Case) पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Ujjain Rape Case
एमपी क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 8, 2022, 8:28 PM IST

उज्जैन।शहर के चिमनगंज मंडी इलाके में एक चाचा द्वारा मासूम के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. मासूम अपनी दादी के घर गई थी. इस दौरान चाचा अपने साथ मासूम को कमरे में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फ़िलहाल चाचा फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

मां के उड़ गए होश:मासूम दादी के घर पर खेल रही थी. इस दौरान बाहर से आए चाचा ने मासूम को चॉकलेट देने के बहाने से घर से दूसरे कमरे में बुलायाा. यहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया. मासूम घर पहुंची तो हालत देख मां दंग रह गई. मासूम के चेहरे पर खरोंच के निशान थे. पूछने पर उसने चाचा की हरकत बताई. मां के होश उड़ गए. मासूम ने अपने चाचा का नाम बताया इसके बाद परिजन बच्ची को थाने लेकर पहुंचे.

6 साल की मासूम के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में लामबंद हुए लोग, आरोपियों को फांसी देने की मांग

चिमनगंज थाने में मामला दर्ज:"घटना उज्जैन के बापू नगर की है. गुरुवार की दोपहर चाचा ने अपनी ही 6 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. जब रोती बिलखती मासूम अपने घर पहुंची तो घटना का पता चला. उसने अपनी मां को सारी आपबीती बताई. इसके बाद परिवार के लोगों ने थाना चिमनगंज मे मामला दर्ज कराया. जब तक पुलिस अपनी गिरफ्त में लेती चाचा फरार हो चुका था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.". - चिमनगंज थाना पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details