उज्जैन। जिला कोर्ट परिसर में अचानक उस वक़्त हड़कंप मच गया जब दुष्कर्म के आरोपी को पेशी पर लाया गया. आरोपी रिजवान अली को गिरफ्तारी के बाद नागझिरी थाना पुलिस उसे पेशी के लिए कोर्ट लेकर पहुंची थी. पेशी के बाद पुलिसकर्मी जब आरोपी को जेल लेकर जाने जाने लगे तभी आरोपी मौका पाकर पुलिस से बचकर भागा और न्यायालय परिसर में ही इलेक्ट्रिक के मैन स्विच का बॉक्स खोल कर उसमें हाथ डाल दिया. रिजवान ने जान देने की कोशिश की, लेकिन जिससे आरोपी करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है.
दुष्कर्म के मामले में पेशी पर लाया गया था आरोपी:5 सितंबर को एक महिला ने थाना नागझिरी में अपने परिजनों के साथ आकर आरोपी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने बताया था कि इसी एरिया में परिवार के साथ किराए के घर में रहती है. पति मजदूरी करते है और उनके दो बच्चे हैं. 1 साल पहले अप्रैल मई माह में शारिरिक कमजोरी के चलते डॉ रिजवान अली के क्लिनिक पर उपचार करवाने पति के साथ गई थी. डॉ ने मुझे सलाइन लगाई उस वक्त नमाज के वक्त हो गया तो कुछ देर के लिए मेरे पति नमाज पढ़ने चले गए. इस दौरान क्लिनिक में मेरी नींद लग गई इस दौरान डॉ रिजवान ने मेरे साथ गलत काम किया. मुझे होश आने पर मैनें रिजवान को भी गलत हालत में देखा में घबरा गई. डॉ रिजवान ने मुझसे शादी करने की बात कही और अश्लील बातें करने लगा. मेरे चिल्लाने और भागने की कोशिश करने पर उसने मुझे ये बात किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी. जिससे में डर गई और किसी को काफी दिनों तक कुछ नहीं बताया. 30 अगस्त 2022 को मेरे पति काम पर चले गए, बच्चे स्कूल उस वक्त घर में कोई नहीं था डॉ रिजवान मेरे घर आया और दुबारा मेरे घऱ में ही मुझसे गलत काम किया और बताने पर जान से मार देने की धमकी दी, लेकिन इस बार हद पार होने पर महिला ने आरोपी छोपाछाप डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई थी. पूरे मामले में पुलिस ने 2 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसे गुरूवार को कोर्ट में पेश किया था. जहां उसने खुद की जान देने के इरादे से यह आत्मघाती कदम उठाया.