उज्जैन। थाना महाकाल क्षेत्र में कुछ पुलिस कर्मी एक क्षेत्रीय बदमाश के घर पहुंच गए. पुलिस ने जब बदमाश के बारे में पूछा तो घर की महिलाओं ने जमकर हंगामा कर दिया. महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर आये दिन घर आकर पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए घर के बिस्तरों में आग लगा दी. वहीं एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन गनीमत रही कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया. महिला को आनन फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार जारी है.
बदमाश को बचाने के लिए महिलाओं का हंगामा:ये पूरा मामला थाना महाकाल क्षेत्र के कौट मोहल्ले का है. साजिद उर्फ सज्जू इलाके का बदमाश है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब सज्जू के बारे में पूछताछ करने उसके घर पहुंची तो महिलाओं ने हंगामा काट दिया. महिलाओं ने पुलिस को आग लगाकर घर जलाने की धमकी दी. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी सन्तोष राव, मनीष यादव व अन्य पर बार—बार पैसा मांगने का आरोप लगाया. हंगामा देख घबराए पुलिस कर्मी भी वहां से निकल गए.