मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उज्जैन कार में मिला डेयरी संचालक का शव, घटनास्थल से सल्फास के पाउच भी मिले, जांच में जुटी पुलिस - उज्जैन पुलिस ने जब्त की सल्फास पाउच

उज्जैन में रात्रि गश्त पर निकली माधव नगर पुलिस की टीम को साइंस कॉलेज के पास कार में लाश मिली. जिसकी शिनाख्ती के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. (ujjain police found dead body in car)

ujjain police found dead body in car
उज्जैन पुलिस को कार में मिला शव

By

Published : May 16, 2022, 5:39 PM IST

उज्जैन।थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत साइंस कॉलेज के पास रविवार को गश्त कर रही पुलिस को एक कार में डेड बॉडी मिली. मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर एफएसएल अधिकारियों को बुलाया. घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने कार का ग्लास तोड़कर शव को बाहर निकाला और फिर कार की तलाशी ली. इस दौरान अधिकारियों को गाड़ी में सल्फास के पाउच रखे मिले. इसके बाद पुलिस ने बॉडी को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. (ujjain police found dead body in car)

उज्जैन पुलिस को कार में मिला शव

घटनास्थल से सल्फास के पाउच जप्त:शहर के वेद नगर में दूध डेयरी संचालक कमलेश कलवानी जिसकी उम्र 36 वर्ष है, बीती रात 2:30 बजे के करीब पुलिस गश्त के दौरान कोठी रोड पर कार में उनकी लाश मिली. मामले में थाना माधव नगर पुलिस ने कार के ग्लास तोड़ गेट खोला और कार से सल्फास के पाउच भी जब्त किए. पुलिस ने बताया की डेयरी संचालक ने सम्भवतः सल्फास खाकर खुदकुशी की है.(ujjain dead body in car)

उज्जैन कार में मिला शव

पत्नी की हत्या कर शव को जमीन में दफनाया, फिर पति ने खुद पी लिया जहर

मामले की जांच में जुटी पुलिस:मृत युवक काशव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने अज्ञात कारणों से सुसाइड करना ही बताया है. मृतक युवक समृद्ध परिवार से है. परिवार में उसकी पत्नी और बेटी है. पुलिस का कयास है कि शायद पारिवारिक विवाद की वजह से युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली हो, या फिर कोई बिजनस में हुए नुकसान की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया हो.पुलिस हर एक एंगल से मामले की जांच कर रही है. जल्द कारणों का पता लगा कर दोषी के विरुद्ध शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details