उज्जैन।थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत साइंस कॉलेज के पास रविवार को गश्त कर रही पुलिस को एक कार में डेड बॉडी मिली. मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर एफएसएल अधिकारियों को बुलाया. घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने कार का ग्लास तोड़कर शव को बाहर निकाला और फिर कार की तलाशी ली. इस दौरान अधिकारियों को गाड़ी में सल्फास के पाउच रखे मिले. इसके बाद पुलिस ने बॉडी को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. (ujjain police found dead body in car)
घटनास्थल से सल्फास के पाउच जप्त:शहर के वेद नगर में दूध डेयरी संचालक कमलेश कलवानी जिसकी उम्र 36 वर्ष है, बीती रात 2:30 बजे के करीब पुलिस गश्त के दौरान कोठी रोड पर कार में उनकी लाश मिली. मामले में थाना माधव नगर पुलिस ने कार के ग्लास तोड़ गेट खोला और कार से सल्फास के पाउच भी जब्त किए. पुलिस ने बताया की डेयरी संचालक ने सम्भवतः सल्फास खाकर खुदकुशी की है.(ujjain dead body in car)