मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाश, अवैध हथियार जब्त - उज्जैन एसपी

उज्जैन पुलिस ने शहर के तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों पर इनाम भी घोषित था. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरु कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

ujjain police
उज्जैन पुलिस

By

Published : Jan 7, 2020, 9:25 AM IST

उज्जैन। अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने तीन इनामी बदमाशों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी जब्त किए हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहले तीनों इनामी बदमाशों की घेराबंदी की और सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, इस दौरान तीनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया. पकड़े गए तीनों आरोपियों पर 20-20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

उज्जैन पुलिस ने पकड़े तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाश

उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक चाकू, तीन तलवार, एक गुप्ती, सहित दो मोबाइल और एक कार बरामद किया गया है. तीनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं. इन तीनों बदमाशों ने एक जनवरी को न्यू गांधीनगर क्षेत्र में तोड़फोड़ की थी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर भी फायरिंग की गई थी. आरोपियों के नाम सोहन, करन और नीतेश बताए जा रहे हैं. तीनों पर 40 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details