मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस के लिये चुनौती बनी लुटेरों की गैंग गिरफ्तार, तीन नाबालिग भी शामिल - उज्जैन न्यूज

उज्जैन पुलिस ने हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ा है पुलिस के हाथ लगी इस गैंग में तीन नाबालिग भी शामिल हैं.

पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे

By

Published : Jul 12, 2019, 5:56 AM IST

उज्जैन। शहर से जुड़े हाईवे पर लगातार हो रहीं लूट की घटना से परेशान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना को अंजाम दे रहे तीन नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पासे से चोरी की कार, बिना नंबर की बाइक, चाकू और मोबाइल जब्त किए गए हैं.


उज्जैन पुलिस को जून माह में हुई तीन अलग-अलग घटना से जुड़े एक ही गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. दरअसल 25 जून को उज्जैन के विवेकानंद कॉलोनी से मारुति कार चोरी हुई, उसके बाद 29 जून को चोरी की कार से अज्ञात लुटेरों ने बड़नगर रोड पर बाइक सवार दो लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. 30 जून को चिंतामन बाईपास पर रात 3 बजे के लगभग 1 लोडिंग गाड़ी के चालक से लुटेरों ने 5 हजार सहित तीन मोबाइल लूटे थे.

पुलिस के लिये चुनौती बनी लुटेरों की गैंग गिरफ्तार, तीन नबालिग भी शामिल


पुलिस के सामने चुनौती बनी लूट की घटना से परेशान उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने गंभीरता से लेते हुए घटना की जानकारी इकट्ठा करवाई और मारुति 800 कार के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए. वहीं मुखबिर से भी जानकारी मिली कि मल्लापुरा में कुछ युवक देर रात में मारुति गाड़ी में घूमते हैं और दिन में कार को छुपा देते हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने विजय सेन, संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि इनके साथ तीन अन्य नाबालिग भी हैं, जो लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, गुरूवार के दिन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details