उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. चार आरोपियों के पास से 13 बाइक जब्त की गई है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि और खुलासे हो सकें. पुलिस ने बताया कि आरोपी इंदौर, महिदपुर और नागदा समेत कई स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
उज्जैन पुलिस ने किया चोर गैंग का पर्दाफाश, 13 बाइक बरामद - ujjain news
गुरुवार को पुलिस ने बाइक चोरी करने वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के 4 सदस्यों के पास से 13 बाइक बरामद की गई है.
पुलिस ने चोर गैंग को पकडा
इस बात को खुद आरोपियों ने कबूल किया है. गुंडा अभियान के तहत CSP मनोज रतनाकर और उनकी टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को धर दबोचा था. जिनसे पूछताछ में आगे और भी कई खुलासे हो सकते हैं.