उज्जैन।कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट (indian premier league) पर सट्टा लगा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 लाख 97 हजार कैश, 9 मोबाइल, सेटटॉप बॉक्स, एलईडी टीवी जब्त की है. पुलिस को मौके से डायरी में करीब 90 लाख का हिसाब-किताब भी मिला है. तीनों युवकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है, जिन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सटोरियों के ठिकाने पर पुलिस की दबिश:पुलिस को बुधवार रात 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि निजातपुरा की गली के एक घर में तीन युवक आईपीएल सट्टा खेल रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर दबिश दी. जहां से तीनों को धर दबोचा. सटोरियों की पहचान मयंक तिवारी, राज तिवारी व ललित तिवारी के रूप में हुई है.
मयंक तिवारी, राज तिवारी व ललित तिवारी नामक युवक घर में IPL सट्टा खेलते पाए गए. आरोपियों के पूर्व के रिकॉर्ड भी देखे जा रहे हैं. सट्टे से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.