मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ujjain Olx Fraud Case युवक ने खरीदा कैमरा, पार्सल में निकला पत्थर और ताश की गड्डी, 9 माह बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना - उज्जैन न्यूज हिंदी

उज्जैन में OLX पर धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. यहां के युवक ने OLX से कैमरा ऑर्डर किया था, लेकिन पार्सल में पत्थर और ताश की गड्डी को देख युवक हैरान रह गया. Ujjain Olx Fraud Case मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी. मामले में 9 महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम भेज दी है. Ujjain Online Fraud.

Ujjain Olx Fraud Case
उज्जैन में OLX पर धोखाधड़ी

By

Published : Aug 29, 2022, 6:16 AM IST

उज्जैन। ऑनलाइन खरीदारी और बिक्री करने वाले ऍप्लिकेशन OLX पर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने 9 माह बाद 2 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीमों को रवाना कर दिया है. 9 महीने पहले शहर के एक युवक का ऍप्लिकेशन पर कैमरा बेचने वाले युवक से संपर्क हुआ था. दोनों के बीच डील डन हुई. जब उज्जैन निवासी युवक ने पेमेंट किया और सामान घर पहुंचा तो बॉक्स में कैमरा की जगह पत्थर और ताश की गड्डी निकली थी. यह पूरा घटनाक्रम शहर के थाना माधव नगर क्षेत्र का है. (Ujjain Online Fraud) (Ujjain Olx Fraud Case)
कैमरे की जगह लिकली ताश की गड्डी: सांदीपनी नगर निवासी सुमित (30) के साथ 9 महीने पहले यानी 14 नवंबर 2021 को यह घटना घटित हुई थी. सुमित ने OLX से एक फोटो कैमरा पसंद कर ऑर्डर दिया था, उस समय कैमरे की कीमत 63 हजार रूपए थी. संबंधित व्यक्ति के बैंक अकाउंट में डील डन होने पर सुमित ने राशि ट्रांसफर कर दी थी. जब सुमित द्वारा मंगाया गया पार्सल घर पहुंचा तो पार्सल में कैमरा की जगह ताश की गड्डी और पत्थर मिले. ठगी का एहसास होते ही सुमित ने माधवनगर थाना पुलिस को शिकायत की थी.

ऑनलाइन सामान खरीदने वाले हो जाएं सतर्क, OLX के नाम पर ठगी, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच

9 माह बाद आरोपियों की पहचान:14 नवंबर 2021 की शिकायत पर जांच के 9 महीने बाद चक्रधर राउत और काली चरण राउत निवासी भुवनेश्वर के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 का केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम गठित कर भुवनेश्वर के लिए रवाना की गई है. दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Ujjain Online Fraud) (Ujjain Olx Fraud Case)

ABOUT THE AUTHOR

...view details