मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश, महिलाओं को बनाते थे निशाना, चार आरोपियों के पास 8 चेन भी बरामद - उज्जैन में चेन स्नैचिंग के चार आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन में महिलाओं की चेन छीनने वाले गिरोह को पकड़ लिया गया है. चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जो इंदौर से उज्जैन आकर चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे.

चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश
चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Oct 18, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 4:46 PM IST

उज्जैन।महिलाओं की चेन छीनने वाले गिरोह को पकड़ने में उज्जैन पुलिस कामयाब रही. गिरोह के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिनमें से तीन इंदौर और एक उज्जैन का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि इंदौर में रहने वाले आरोपी चेन स्नैचिंग के लिए उज्जैन आते थे. फिर यहां योजनाबद्ध तरीके से आरोपी महिलाओं को निशाना बनाते थे. जानकारी मिली है कि नशे की लत की वजह से आरोपी वारदात को अंजाम देते थे. उनके पास से 8 चेन भी जब्त की गई है.

इंदौर से उज्जैन आकर करते थे लूट

उज्जैन पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन आरोपी इंदौर के रहने वाले हैं और उन पर इंदौर के बाणगंगा सहित परदेशीपुरा थानों में भी कई मामले दर्ज हैं. ये तीनों आरोपी अपने एक साथी जो उज्जैन में रहता था, उसकी मदद से लूट करते थे. अक्टूबर महीने में एकाएक चेन स्नैचिंग की वारदातें बढ़ गईं थी. अक्टूबर माह के 13 दिन के भीतर 3 चेन स्नैचिंग की वारदातों को आरोपियों ने अंजाम दिया.

चार लाख रुपए की 8 सोना की चेन जब्त

सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि उज्जैन में 13 अक्टूबर को दशहरा मैदान में हुई चेन स्नेचिंग की घटना के बाद एक युवक को फ्रीगंज क्षेत्र के तम्बाकू बाजार से पकड़ा गया. जिसके पास बिना नंबर की बाइक भी मिली थी. इसी से शक के आधार पर जब युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी युवक इंदौर का रहने वाला है. उसके अन्य साथी भी हैं, जो इंदौर से उज्जैन आकर वारदात को अंजाम देते थे. इनका एक साथी उज्जैन में इनकी मदद करता था. ये सभी दो अलग-अलग मोटर साइकिल से घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने चार लाख रुपए कीमत की आठ चेन भी आरोपियों के पास से जब्त की है. इसके अलावा दो मोटरसाइकिल भी मिली है.

बिल दे रहे 'बिजली' का झटका, उपभोक्ताओं के आरोप- गलत बिल थमा रहा विभाग, अधिकारी भी नहीं कर रहे सुनवाई

इन आठ घटनाओं में जब्त की गई सोने की चेन

  • 13 अक्टूबर को मोहन मेंशन के पास से इंदौर निवासी महिला की चेन
  • 08 जून को आजाद नगर से सुमन गेहलोद की चेन
  • 09 जुलाई को लक्ष्मी नगर मोहनी भटनागर की चेन
  • 16 जुलई को देवास रोड से डॉ मीना मोघे की चेन
  • 20 जुलाई दशहरा मैदान से मेनका कुरील की चेन
  • 04 अक्टूबर वैशाली नगर से पुष्प लता व्यास की चेन
  • 12 अक्टू सेठी नगर सुशीला कासलीवाल की चेन
  • 13 अक्टू दशहरा मैदान से श्रुति शर्मा की चेन
Last Updated : Oct 18, 2021, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details