उज्जैन(Ujjain)।रविवार को इंदौर गेट स्थित भारत ऑटो पार्ट्स शोरूम (Auto Parts Showroom) में भीषण आग लग गई (Fire Broke Out) थी. शोरूम संचालक ने दावा किया है कि हादसे में उसे तीन करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. शोरूम संचालक की पत्नी ने सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया से मिलकर मदद की गुहार लगाई. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत मंडल द्वारा एक हफ्ते पहले ही लगाए गए नए मीटर के कारण शोरूम में आग लगी, जिसके बाद विद्युत मंडल के कर्मचारी अपनी गलती छुपाने के लिए शोरूम से मीटर निकालकर भाग गए.
आग में 'स्वाहा' हुआ 3 करोड़ का माल! मंत्री-सांसद के पास मदद की गुहार लेकर पहुंची महिला, बिजली विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
रविवार को इंदौर गेट स्थित भारत ऑटो पार्ट्स शोरूम (Auto Parts Showroom) में भीषण आग लग गई (Fire Broke Out) थी. हादसे के बाद सोमवार को शोरूम संचालक की पत्नी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया के पास मदद की गुहार लेकर पहुंची.
म
(खबर में अपडेट जारी है)