उज्जैन(Ujjain)।धार्मिक नगरी उज्जैन के क्षिप्रा नदी (Shipra River) किनारे रामघाट (Ramghat) पर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले ढोंगी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नोटों की बारिश के नाम पर आरोपी ने 5 लाख 50 हजार रुपए की ठगी (5.50 Lakh Rupees Cheat) की थी. इससे पहले उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि एक महिला आरोपी अब भी फरार चल रही है.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने तंत्र क्रिया और नोटों की बारिश कर पैसे दोगुने करने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाया था. आरोपियों की पांच सदस्यीय इस गैंग ने ना सिर्फ उज्जैन में बल्कि इंदौर, भोपाल और गुजरात में भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
यह है पूरा मामला
उज्जैन संभाग के आगर जिले की विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले आशीष ने 3 अप्रेल को महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित को उज्जैन के ढोंगी बाबा तांत्रिक मुबारिक ने शिप्रा नदी किनारे नोटों की बारिश करवाने का झांसा देकर पूजा-अर्चना की. आखिर में जलते दीये को नदी में छोड़ने का कहकर तांत्रिक फरियादी को अपने साथ ले गया. इस दौरान तांत्रिक के साथियों ने पांच लाख पचास हजार गायब कर दिए.
ठगी की घटना का शिकार होते ही फरियादी ने नजदीकी थाना महाकाल पर शिकायत की. जिसमें पुलिस ने पूजा पाठ करवाने वाले तांत्रिक और अन्य 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. फिलहाल एक महिला आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. सभी आरोपी उज्जैन, हरदा, इंदौर, उन्हेल के बताए गए हैं. जिनके खिलाफ धारा-420, 34 में प्रकरण पंजिबद्ध किया गया है. आरोपियों ने मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात में भी इसी तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.