मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जालसाज तांत्रिक गिरफ्तार, नोटों की बारिश के नाम पर की थी 5.50 लाख की ठगी, अबतक 4 आरोपी धराए, एक की तलाश जारी

उज्जैन (Ujjain) के रामघाट (Ramghat) में पूजा-पाठ के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी तांत्रिक (Accused Tantrik) ने अपने 4 अन्य साथियों के साथ 5.50 लाख रुपए की ठगी (5.50 Lakh Rupees cheat) की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में अभी तक 4 आरोपी गिरफ्तार (Four Accused Arrested) हो चुके हैं. एक महिला आरोपी अब भी फरार है.

जालसाज तांत्रिक गिरफ्तार
जालसाज तांत्रिक गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2021, 8:14 PM IST

उज्जैन(Ujjain)।धार्मिक नगरी उज्जैन के क्षिप्रा नदी (Shipra River) किनारे रामघाट (Ramghat) पर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले ढोंगी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नोटों की बारिश के नाम पर आरोपी ने 5 लाख 50 हजार रुपए की ठगी (5.50 Lakh Rupees Cheat) की थी. इससे पहले उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि एक महिला आरोपी अब भी फरार चल रही है.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने तंत्र क्रिया और नोटों की बारिश कर पैसे दोगुने करने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाया था. आरोपियों की पांच सदस्यीय इस गैंग ने ना सिर्फ उज्जैन में बल्कि इंदौर, भोपाल और गुजरात में भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

यह है पूरा मामला

उज्जैन संभाग के आगर जिले की विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले आशीष ने 3 अप्रेल को महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित को उज्जैन के ढोंगी बाबा तांत्रिक मुबारिक ने शिप्रा नदी किनारे नोटों की बारिश करवाने का झांसा देकर पूजा-अर्चना की. आखिर में जलते दीये को नदी में छोड़ने का कहकर तांत्रिक फरियादी को अपने साथ ले गया. इस दौरान तांत्रिक के साथियों ने पांच लाख पचास हजार गायब कर दिए.

ठगी की घटना का शिकार होते ही फरियादी ने नजदीकी थाना महाकाल पर शिकायत की. जिसमें पुलिस ने पूजा पाठ करवाने वाले तांत्रिक और अन्य 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. फिलहाल एक महिला आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. सभी आरोपी उज्जैन, हरदा, इंदौर, उन्हेल के बताए गए हैं. जिनके खिलाफ धारा-420, 34 में प्रकरण पंजिबद्ध किया गया है. आरोपियों ने मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात में भी इसी तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

बाबा महाकाल के दर पर काले घोड़े की नाल का खेल? जानिए क्यों खरीदी जाती है Black Horseshoe?

5 महीने बाद गिरफ्त में आया तांत्रिक

आज दिनांक 8 सितंबर को करीब 5 महीने बाद मुख्य आरोपी मुबारिक पुलिस की गिरफ्त में आया है. जबकि इसके साथी दीपक निवासी हरदा, विनोद निवासी खरोल, मुर्तजा निवासी इंदौर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में कुल पांच आरोपी बनाए गए हैं. एक महिला आरोपी अब भी फरार है.

अप्रेल माह में एक घटना घटी थी. 5.50 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं. गिरोह का मुख्य आरोपी तांत्रिक ही था. जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. तांत्रिक के पास से एक राष्ट्रीय टीवी चैनल का प्रेस कार्ड भी मिला है. इसके अलावा 5 मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड, 1 मोटर साइकल, 15 हजार रुपए नगद भी मिले हैं.

- अमरेंदर सिंह, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details