उज्जैन।जिले के बड़नगर थाना अंतर्गत खरसौद कला में पेट्रोल पंप मैनेजर से 1 लाख 47 हजार की लूट हुई. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र वर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से लूट की रकम भी बरामद कर ली गई है. 1 लाख 20 हजार रुपए आरोपियों के पास से पुलिस ने जब्त किए हैं.
बीच रास्ते में 6 आरोपियों ने की थी लूट
8 अगस्त को बड़नगर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप मैनेजर दिलीप गहलोत शाम को शिफ्ट खत्म होने के बाद अपने घर की ओर निकले थे. इस दौरान पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर साइकिल सवार दो लोगों ने दिलीप को रोक लिया. थोड़ी देर बाद चार अन्य आरोपी भी मौके पर पहुंच गए, और सभी ने मिलकर दिलीप की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी. पेट्रोल पंप मैनेजर के बैग में 1 लाख 47 हजार रुपए रखे हुए थे. जिसे लेकर आरोपी फरार हो गए.
मोबाइल लोकेशन ट्रेस पर आरोपी तक पहुंची पुलिस
एएसपी रविंद्र वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच शुरू कर दी गई थी. मामले में सबसे पहले साइबर टीम ने लीड दी, जिसमें मुख्य आरोपी का मोबाइल उसी क्षेत्र में एक्टिव मिला. इसके बाद आरोपी को पकड़कर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में एक के बाद एक खुलासे होते गए, और पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.