उज्जैन। EOW एसपी को आय से अधिक संपत्ति की मिली सूचना के बाद टीम मौके पर पहुँची, जहां कार्रवाई की जा रही है. प्राथमिक जांच में मौके पर 2 ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 3 मकान, एक गोदाम, 2 दुपहिया-चारपहिया वाहन और 34 हजार की राशि नगद मिली है. अभी तलाशी लगातार जारी है, एक लॉकर है जो खुलना बाकी है. ज्वेलरी, जमीन के काजग व अन्य की जांच लगातार की जा रही है.
शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षक के घर पर छापा
शिक्षा विभाग के एक सहायक शिक्षक के अंकपात मार्ग स्थित निवासी पर बुधवार सुबह उज्जैन ईओडब्ल्यू ने छापा मारा. शुरूआती तलाशी में ही शिक्षक के पास से करोड़ों की चल-अचल संपत्ति मिली है. जबकि उसे 26 साल की नौकरी में करीब 35 लाख रुपए वेतन मिला है. पूरी जांच के बाद संपत्ति कई गुना बढ़ने की उम्मीद है. धर्मेद्र चौहान महाराजवाड़ा स्कूल क्रमांक 2 में सहायक शिक्षक है, उसके घर बुधवार सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा. प्राथमिक जांच में चौहान के घर से 34 हजार रुपए नकदी मिले, लेकिन महालक्ष्मी कॉलोनी में आलीशान मकान, बडनगर स्थित ग्राम धरेड़ी में करोड़ों की जमीन, ट्रैक्टर-थ्रेशर, स्कार्पियों कार के साथ यूको बैंक में लाकर का रिकार्ड मिला.
26 साल की नौकरी में 35 लाख वेतन, करोड़ों की संपत्ति