मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ujjain Molestation Case: आइस्क्रीम खिलाने के बहाने दो बहनों से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार - मुस्लिम लड़कों ने हिंदू लड़कियों से की छेड़छाड़

आइस्क्रीम खिलाने के बहाने उज्जैन में दो बहनों से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है, जिस पर कार्रवाई (Ujjain Molestation Case) करते हुए पुलिस ने समुदाय विशेष के दोयुवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

Ujjain Molestation Case
उज्जैन मुस्लिम लड़कों ने हिंदू लड़कियों से की छेड़छाड़

By

Published : May 28, 2022, 8:59 PM IST

उज्जैन।समुदाय विशेष के दो युवकों द्वारा दो हिंदू बहनों के साथ छेड़छाड़ का मामला (Ujjain Molestation Case) सामने आया है. दरअसल, 27 मई को एक मुखबधिर पीड़िता अपनी बड़ी बहने के साथ ताक में करीब 10.30 बजे घर के दरबाजे पर खड़ी थी, तभी समुदाय विशेष के दो युवक मोटर साइकल से आए और दोनों लड़कियों की तरफ आईस्क्रीम खाने का ईशारा करने लगे, इसके बाद लड़कियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और घर के अंदर चली गईं, जिसके बाद दोनों युवक घर के अंदर पहुंचकर छेड़छाड़ करने लगे, हांलाकि बड़ी बहन के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग खड़े हुए, जिसकी शिकायत अब पीड़ित बहनों ने पुलिस से की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

आइस्क्रीम खिलाने के बहाने दो बहनों से छेड़छाड़

आरोपियों ने का बुरी नियत से पकड़ा लड़कियों का हाथ: पीड़ित बहनों के अनुसार जब लड़कों का आइस्क्रीम खाने का ईशारा करने पर वह घर के अंदर आ गई तो, दोनों आरोपी मोटर साइकल MP 13 DT/ 1125 बाहर खड़ी करके घर के अदंर आ गए. जब आरोपियों ने लड़कियों का बुरी नियत से हाथ पकड़ा और बोले कि चल बैठ आईस्क्रीम खाने चलते हैं तो दोनों बहिनें डर गई और चिल्लाने लगीं, जिसे देख आरोपी भाग गए.

आरोपी एक बार पहले भी कर चुके हैं छेड़छाड़:आरोपियों द्वारा 8 दिन पहले भी मुखबधिर पीड़िता के साथ शाम को घूमने जाते समय छेड़छाड़ की गई थी, लेकिन उसी दौरान वहां लोगों की आता देखकर दोनों आरोपी भाग गए थे. इतना ही नहीं घटना की रिपोर्ट करने आ रहे दोनों पीड़िताओं और उनके पिता के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की, जिससे उनके पिता को गंभीर चोटें आईं.

Saint Narrator Controversy: ये कैसे संत और साध्वी! बैठक में साध्वी ने सुनाई महंत को खूब खरी खोटी, संत ने खेद जताया तो कर दिया माफ

पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार:फिलहाल अब आरोपियों द्वारा दोबारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता की शिकायत पर मामले में थाना तराना पुलिस अपराध क्र 225/2022 धारा 458, 354, 354 क, 354 घ, 323, 294, 506, 34 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. जिसके बाद मुखबिर की मदद से दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर, न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details