उज्जैन। नगर पालिक निगम के महापौर पद के चुनाव में फर्जी मतगणना का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने जिला व सत्र न्यायाधीश उज्जैन के समक्ष याचिका दाखिल की है. न्यायालय ने याचिका क्रमांक- MJC157/2022 दर्ज कर, संज्ञान लेते हुए सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन सहित अन्य प्रत्याशियों को भी याचिका में पार्टी बनाकर जवाब माँगा है. (MP Urban Body Elections)
पुन: मतगणना की मांग को लेकर याचिका: महेश परमार द्वारा कोर्ट में याचिका के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं, साथ ही याचिका में कोर्ट की निगरानी में पुनः मतगणना की मांग की गई है. परिणाम घोषित कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजेता घोषित करने की मांग की गई है. विधायक महेश परमार ने चुनाव आयोग से मांग की है कि, जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर आशीष सिंह को तुरंत हटाया जाये तथा भविष्य में किसी जिले की कलेक्टरी ना दी जाए. (Ujjain Mayor Election)
पहले चरण में हुआ था मतदान:नगर निगम चुनाव की मतगणना के समय परिणाम के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला था. कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने सरकारी मशीनरी का उपयोग कर परिणामों में हेरफेर करने का आरोप लगाते हुए उज्जैन कलेक्टर से दोबारा काउंटिंग की मांग की थी. नगर निगम चुनाव में आये परिणामों में महेश परमार को महापौर पद के लिए 133358 मिले वोट मिले. मतगणना के दौरान स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने पहले 923 वोटों के अंतर से महेश परमार को पराजित होने की उद्घोषणा की एवं महेश परमार द्वारा आपत्ति लेने पर व पुनः मतगणना की मांग करने पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पुनर्मतगणना की मांग को खारिज कर परिणाम बदल कर विधि विरुद्ध, 736 वोटों के अंतर से महेश परमार को पराजित होने का परिणाम दूसरी बार वहीं पर घोषित किया.