उज्जैन। शहर के माधव साइंस कॉलेज परिसर में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति को किसी ने खंडित कर दिया. गांधी जी की प्रतिमा को तोड़ने की खबर के बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में आकर हंगामा कर नारेबाजी शुरू कर दी. इधर पुलिस ने कॉलेज में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को कॉलेज के कमरे में ताला लगाकर अपनी निगरानी में रखा है. प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने का कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. Ujjain Gandhi Statue Damage
गांधी जी की मूर्ति चश्मा टूटा मिला: केरल के वायनाड में गांधी जी की प्रतिमा को तोड़ने का विवाद थमा भी नहीं था कि उज्जैन में उनकी प्रतिमा तोड़े जाने की घटना सामने आ गई. माधव साइंस कॉलेज में प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर मूर्ति पर लगे चश्मे को तोड़ दिया. जैसे ही यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता को लगी तो सब इकट्ठा हो गए और उन्होंने मूर्ति तोड़ने का आरोप बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लगाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.
पुलिस ने कराया मामला शांत: हंगामे की सूचना पर माधव नगर थाने के टीआई मनीष लोधा मौके पर पहुंचे. उन्होंने जांच करने के बाद वहां लगे डीवीआर को कॉलेज के कमरे में सुरक्षित रखकर कमरे में ताला लगवा दिया. पुलिस का कहना है कि ''मामले की जांच की जा रही है. यदि सीसीटीवी में कोई व्यक्ति मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करते हुए पाया जाता है तो जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा.