मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ujjain Gandhi Statue Damage उज्जैन के कॉलेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, NSUI और युथ कांग्रेस का हंगामा, भाजपा पर लगाए आरोप

उज्जैन में माधव विज्ञान महाविद्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने का मामला सामने आया है. प्रतिमा पर लगा महात्मा गांधी का चश्मा टूटकर गिर गया. जिसके बाद एनएसयूआई और युथ कांग्रेस ने जमकर हंंगामा कर दिया. उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं. Ujjain Gandhi Statue Damage, NSUI Youth Congress Created Ruckus

Ujjain Gandhi Statue Damage
उज्जैन के कॉलेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

By

Published : Aug 21, 2022, 10:43 AM IST

Updated : Aug 21, 2022, 12:36 PM IST

उज्जैन। शहर के माधव साइंस कॉलेज परिसर में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति को किसी ने खंडित कर दिया. गांधी जी की प्रतिमा को तोड़ने की खबर के बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में आकर हंगामा कर नारेबाजी शुरू कर दी. इधर पुलिस ने कॉलेज में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को कॉलेज के कमरे में ताला लगाकर अपनी निगरानी में रखा है. प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने का कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. Ujjain Gandhi Statue Damage

उज्जैन के कॉलेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की

गांधी जी की मूर्ति चश्मा टूटा मिला: केरल के वायनाड में गांधी जी की प्रतिमा को तोड़ने का विवाद थमा भी नहीं था कि उज्जैन में उनकी प्रतिमा तोड़े जाने की घटना सामने आ गई. माधव साइंस कॉलेज में प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर मूर्ति पर लगे चश्मे को तोड़ दिया. जैसे ही यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता को लगी तो सब इकट्ठा हो गए और उन्होंने मूर्ति तोड़ने का आरोप बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लगाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

पुलिस ने कराया मामला शांत: हंगामे की सूचना पर माधव नगर थाने के टीआई मनीष लोधा मौके पर पहुंचे. उन्होंने जांच करने के बाद वहां लगे डीवीआर को कॉलेज के कमरे में सुरक्षित रखकर कमरे में ताला लगवा दिया. पुलिस का कहना है कि ''मामले की जांच की जा रही है. यदि सीसीटीवी में कोई व्यक्ति मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करते हुए पाया जाता है तो जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा.

महात्मा गांधी की तस्वीर को नुकसान पहुंचाने के आरोप में राहुल गांधी के पीए गिरफ्तार

यूथ कांग्रेस ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी:यूथ कांग्रेस के दीपेश जैन ने कहा कि ''गोडसेवादी और दूषित विचारधारा के लोगों ने मूर्ति के साथ छेड़छाड़ कर उसे खंडित किया है. महात्मा गांधी के मूल्यों और विचारों को दबाने का काम किया जा रहा है. दूषित मानसिकता फैलाने का काम भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग कर रहे हैं. पूरे मामले की जांच की जाए. उन पर सख्त कार्रवाई की जाए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे''.

प्रिंसिपल बोले पक्षियों ने तोड़ा होगा चश्मा:कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल हरिशंकर द्विवेदी ने बताया कि ''यह सामान्य सी घटना है. कॉलेज में कई बार प्रतिमा पर पक्षी आकर बैठते हैं. संभवत उनके बैठने के कारण गांधी जी का चश्मा टूटा है. मूर्तिकार को बुलावा लिया है, उसको हम जल्द से जल्द ठीक करवा लेंगे. सीसीटीवी चेक नहीं कर पाए हैं क्योंकि टेक्नीशियन नहीं है''.
Ujjain Gandhi Statue Damage Madhav Science College, NSUI Youth Congress Created Ruckus, Allegations on BJP

Last Updated : Aug 21, 2022, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details