उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में गर्भ गृह में प्रवेश बंद के दौरान 1500 रुपए की रसीद कटाकर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए (ujjain mahakaleshwar temple started dress code) ड्रेस कोड अनिवार्य होगा. मंदिर समिति ने ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य करने का आदेश जारी करते हुए उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले दिनों देखा गया कि गर्भ गृह में प्रवेश करने वाले कुछ श्रद्धालु ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे थे. वे अपने साथ मोबाइल और अन्य सामग्री भी साथ में ले जाते हैं. इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किए हैं.
अब बिना ड्रेस कोड के नहीं मिलेगी महाकाल मंदिर के गर्भगृह में एंट्री, आदेश जारी, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई - गर्भगृह में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड जरूरी
महाकालेश्वर मंदिर में गर्भ गृह में प्रवेश बंद के दौरान 1500 रुपए की रसीद कटाकर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए (ujjain mahakaleshwar temple started dress code) ड्रेस कोड अनिवार्य होगा.
ये ले जाने पर है मनाही
उज्जैन महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि शिकायत मिली थी कि प्रवेश बंद के दौरान गर्भ गृह में जाने वाले कुछ श्रद्धालु ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ श्रद्धालु गर्भ गृह में मोज़े,चमड़े का बेल्ट,पर्स,मोबाइल भी साथ ले जाते हैं. इसपर सख्ती करते हुए मंदिर प्रशासन ने आदेश जारी कर ड्रेस कोड का नियमानुसार पालन करने के साथ ही चमड़े के बेल्ट, पर्स ,मोबाइल, हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही आदेश का पालन नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी.