मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

PM Modi Program Canceled: आचार संहिता लगने से प्रधानमंत्री मोदी का उज्जैन दौरा निरस्त, 14 जून को होना था महाकाल विस्तारीकरण का लोकार्पण - उज्जैन पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा

जून माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन (Mahakaleshwar Temple Ujjain) के विस्तारीकरण कार्य का लोकार्पण करने वाले थे. इसके लिए सीएम शिवराज मोदी को आमंत्रण देने के लिए खुद दिल्ली गए थे, लेकिन आचार संहिता (MP Code of conduct) लगने से प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का उज्जैन दौरा निरस्त हो गया है.

ujjain PM Modi Program Canceled
प्रधानमंत्री मोदी का उज्जैन दौरा निरस्त

By

Published : Jun 2, 2022, 4:26 PM IST

उज्जैन।पीएम मोदी (PM Modi) जून माह के दूसरे सप्ताह में उज्जैन का दौरा करने वाले थे. पीएम के 14 जून को प्रस्तावित दौरे को लेकर उज्जैन में सुरक्षा को लेकर तैयारी चल ही रही थी, लेकिन पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव (MP Panchayat And Urban Body Elections) की घोषणा के बाद आचार संहिता लगते ही पीएम का कार्यक्रम रद्द हो गया है. माना जा रहा है कि आचार संहिता (MP Code of conduct) खत्म होने के बाद पीएम मोदी उज्जैन का दौरा कर सकते हैं. हालांकि अभी इसकी अगली तारीख तय नहीं हुई है.

अगली तारीख तय नहीं: उज्जैन में 752 करोड़ रुपये से चल रहे महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य के प्रथम फेज में महाकाल पथ, रूद्र सागर, विश्राम धाम के कार्यों का लोकार्पण होना था. पीएम का कार्यक्रम निरस्त होने के बाद अब यह लोकर्पण कार्यक्रम कब होगा अभी ये तय नहीं है, उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक कार्यक्रम की अगली तारीख तय नहीं हो पाई है. 18 जुलाई को चुनाव परिणाम आने के बाद ही अगली तारीख तय करने को लेकर विचार किया जाएगा.

मोदी सरकार के आठ सालों की उपलब्धियों को बयां करती पॉकेट बुकलेट, जानें क्या बदला

महाकाल मंदिर का बढ़ेगा क्षेत्रफल: विस्तारीकरण काम के बीच जून 2022 में महाकाल पथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. त्रिवेणी संग्रहालय के करीब से महाकाल पथ का बड़ा द्वार बन रहा है. अब महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 9 अलग अलग द्वार रहेंगे. महाकाल मंदिर के सामने का मार्ग 70 मीटर चौड़ा किया जाएगा. इसके बाद महाकाल मंदिर चौराहे तक का मार्ग 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा.जेके सीमेंट 4.5 करोड़ रुपये की धर्मशाला बनाकर मंदिर को सौंपेगा. इससे महाकाल मंदिर क्षेत्र 2.2 हेक्टर से बढ़कर 20 हेक्टर से अधिक हो जाएगा.

महाकाल के दर पर पहुंचेंगे मोदी, मंदिर के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण

महाकाल के भक्तों को मिलेगी यह सुविधा:महाकाल (Mahakaleshwar temple Ujjain) कॉरिडोर में फेसिलिटी सेंटर बन रहा है. इसमें जूता स्टैंड, क्लॉक रूम, वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट, पेयजल और अन्य सुविधाएं होंगी. पब्लिक प्लाजा में यात्रियों के लिए कियोस्क सेंटर, टिकट काउंटर, पब्लिक टॉयलेट्स होंगे. उज्जैन महाकालेश्वर वाटिका में गणेश कुंड एवं नंदी द्वार, सप्त ऋषि सहित शिव स्तंभ, कमल कुंड, टिकट घर, मुक्ताकाशी रंगमंच, ई-रिक्शा स्टेशन, अल्प आहार क्षेत्र और छायादार बैठक स्थान बनाया जाएगा, महाकाल मंदिर स्थित आगंतुक सुविधा के लिए 210 मीटर लंबे पुल के जरिए जोड़ा जाएगा. इसके अलावा महाकाल मंदिर परिसर को अत्याधुनिक एवं आकर्षक लाइट एंड साउंड के जरिए प्रकाशित किया जाएगा. पार्किंग, सूचना केंद्र, कोटि तीर्थ एवं रुद्रसागर में म्यूजिकल फाउंटेन एवं वाटर स्क्रीनशॉट, आपातकालीन प्रवेश द्वार एवं निर्गम मार्ग को भी डेपलव किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details