उज्जैन।BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के महाकालेश्वर दर्शन के दौरान हंगामा हो गया था. पार्टी कार्यकताओं व क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने सुरक्षा कर्मीयों के साथ धक्कामुक्की की थी. जिस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बड़ी कार्रवाई की है. कुल 18 कार्यकर्ताओं सहित भाजयुमो के शहर व ग्रामीण पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जावाब नहीं देने पर कार्यमुक्त कर दिया है. इस मामले में जिला कलेक्टर ने बताया कि ''महाकाल थाना पुलिस ने 2 नामजद व कुछ अज्ञातों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है. उन्होंने कहा मंदिर में ऐसी घटना गलत है, श्रद्धलुओं को कोई असुविधा ना हो इसको लेकर हम आगे से ध्यान रखेंगे. (BJYM Workers Created Ruckus Mahakaleshwar Temple)
कार्यकर्ताओं ने लगाए मंदिर प्रशासक पर आरोप:इस कार्रवाई को लेकर जब कार्यकर्ताओं से बता की गई तो उन्होंने मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ पर आरोप लगाया. उनका कहना है कि ''मंदिर के प्रशासक ने हमें मौखिक अनुमति दी उसके बाद भी प्रवेश नहीं दिया गया. इस वजह से वहां इस तरह की स्थिति बनी''. इधर मंदिर प्रशासक ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने बचने के लिए यह तक कह दिया कि मैंने तो FIR भी नहीं देखी. जबकि मंदिर समिति ने ही प्रकरण दर्ज करवाया है. (Mahakal Temple Administrator Ganesh Dhakad)