मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

11लाख दीपों से सजेगी महाकाल की नगरी! आम जन से घर-दुकान में 5 दीपक जलाने की अपील - Ujjain Mahakaleshwar Mahashivratri 2022

महाशिवरात्रि पर सीएम शिवराज के निर्देशानुसार उज्जैन को अयोध्या की तर्ज पर भव्य रूप से महाकाल नगरी को दीपों से सजाने है. इसकी तैयारियों को लेकर बैठक हुई, जिसमें 11 लाख से अधिक दीपों से शहर को सजाने पर सहमति बनी. साथ ही आम जन से अपील की गई कि वह अपने घर की लाइट बंद कर 5 दीपक अवश्य जलाएं. यह सब पर्यटन को बढ़ावा देने और महाकाल की नगरी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.

Ujjain Mahakaleshwar Mahashivratri 2022
1 मार्च महाशिवरात्रि 2022 उज्जैन महाकाल भस्मारती पूजा पाठ विधि

By

Published : Feb 9, 2022, 1:37 PM IST

उज्जैन। 01 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा, इसमें अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार पर्व पर उज्जैन को अयोध्या की तर्ज पर भव्य तरीके से लाखों दीपों की रोशनी से रोशन किया जाएगा ताकि हर कोई याद रखे. यह सब पर्यटन को बढ़ावा देने और महाकाल की नगरी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. दीपोत्सव पर्व मनाने की तैयारियां जोरों पर है, महाशिवरात्रि पर्व के 1 दिन पहले शिव बारात निकालने को लेकर भी विचार किया जा रहा है.

महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर

मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सृष्टि की उत्पत्ति में उज्जैन का खास महत्व है, इसलिए विक्रम उत्सव, गुड़ी पड़वा पर उज्जैन का जन्म उत्सव मनाने की भी योजना है. विधायक पारस जैन ने कहा कि, महाशिवरात्रि पर्व के 1 दिन पहले शिव बारात भी निकाली जाए. सीएम शिवराज की मंशा है कि महाशिवरात्रि पर शहर को दीपों से रोशन किया जाए, आम जनता की जागरूकता बढ़ाने के लिए उनसे इस पर्व में हिस्सा लेने के लिए अपील की जाए. बैठक में जितने भी प्रतिनिधि शामिल थे सभी ने प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस पर्व को भव्य बनाने की सहमति जताई. इस पूरे कार्य को लेकर 6 समितियों का गठन किया जाना है, 100 दीपक पर एक वॉलिंटियर्स तैयार किया जाएगा, कुल 10 हजार वॉलिंटियर्स चाहिए होंगे जोकि चुनोती पूर्ण है. सभी से अपने घरों में लाइट बंद कर 5 दीपक जलाने की अपील की गई है.

बैठक में तैयारी को लेकर मंथन

उज्जैन में कोठी रोड पर बृहस्पति भवन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल और आला अधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी बैठक संपन्न हुई. बैठक में शहर के सामाजिक संगठन, संत समाज, एनजीओ और काफी लोग शामिल हुए और तय किया गया कि 11लाख से अधिक दीपों से महाकाल की नगरी को महाशिवरात्रि पर्व पर रोशन किया जाना है. गुड़ी पड़वा पर्व, विक्रम उत्सव पर उज्जैन का जन्मोत्सव मनाया जाना है, यह 2 दिन आने वाले समय में खास रहेंगे. जो श्रद्धालुओं का ध्यान महाकाल नगरी की ओर आकर्षित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details