मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

महाकाल के दर्शन FREE FOR ALL रैलिंग तोड़ मंदिर में घुसे श्रद्धालु, 3 बजे शाही सवारी में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं - ujjain mahakal temple

भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने बाबा के दर्शन सभी के लिए फ्री कर दिए हैं. 11 बजे के बाद महाकाल की शाही सवारी निकलेगी जिसमें भक्तों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.

ujjain-mahakal-temple-free-for-all
महाकाल के दर्शन FREE FOR ALL

By

Published : Jul 26, 2021, 12:01 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 2:23 PM IST

उज्जैन।सावन के पहले सोमवार के मौके पर कोरोना का डर भी बाबा महाकाल के भक्तों को उनके दर्शनों से नहीं रोक पाया. पहले ही सोमवार को बड़ी संख्या में लोग महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सभी के लिए दर्शन शुरू कर दिया. मंदिर को फ्री फॉर ऑल कर दिया गया. मंदिर में काफी भीड़ होने की वजह से कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं. इस दौरान भीड़ मंदिर के बाहर की रैलिंग तोड़ कर दर्शन के लिए मंदिर में घुस गई जिससे कुछ देर के लिए अव्यवस्था का माहौल बन गया था.

महाकाल के दर्शन FREE FOR ALL

मंदिर समिति ने लिया फैसला

इससे पहले महाकाल मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया था कि सावन के सभी सोमवार पर सिर्फ ऑनलाइन और प्री बुकिंग के माध्यम से ही दर्शन व्यवस्था रहेगी, लेकिन आज पहले ही सोमवार पर मंदिर के बाहर लगी लंबी लंबी कतारें और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने निर्णय लिया कि सुबह 11:00 बजे मंदिर में बाबा महाकाल का दर्शन सभी श्रद्धालुओं के लिए फ्री फ़ॉर ऑल कर दिया जाए.

शाही सवारी के दौरान नहीं मिलेगी अनुमति

महाकाल मंदिर में 5 हजार श्रद्धालुओं को अनुमति दी गई थी. जिसमें 15 हजार श्रद्धालु तो सुबह 11 बजे तक ही पहुंच चुके थे. सोमावार को भगवान महाकाल की शाही सवारी भी निकलेगी जिसमें श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सुबह 11 से शाम 7 बजे श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जबकि शाम 7 बजे से 9 बजे तक श्रद्धालु मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगें. सीएम शिवराज सिंह भी महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे हुए हैं.

Last Updated : Jul 26, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details