उज्जैन।महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना का कार्य प्रगति पर है. (Ujjain Mahakal Temple Expansion) फ्रांस सरकार भी मंदिर विस्तारीकरण के लिए 80 करोड़ रुपये की सहायता कर रही है. विस्तारीकरण कार्य की जांच करने के लिए शनिवार के दिन अधिकारियों का एक दल फ्रांस से उज्जैन आया और क्षेत्र का भ्रमण कर किए जा रहे कार्यों की सराहना कर सुझाव दिए. (France officer Visit Mahakal Temple Ujjain) इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद रहे.
पर्यटन विभाग को मिलेगी अर्थिक सहायता: फ्रांस द्वारा की जा रही मदद से उज्जैन में रुद्रसागर सौदर्यीकरण, महाराजवाड़ा स्कूल को हैरिटेज होटल बनाने एवं विकास करने और उर्दू स्कूल सौदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं. विस्तारीकरण योजना के तहत रुद्र सागर को सुसज्जित झील की तरह संवारा जाएगा. इसके आसपास के क्षेत्र को पर्यटन के हिसाब से विकसित किया जाएगा. इस परियोजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग को अर्थिक बढ़ोतरी होगी.(Ujjain Mahakal Temple Expansion)