उज्जैन । भगवान महाकाल की हर साल कार्तिक-अगहान माह में निकलने वाली चार सवारियों में सोमवार को आखिरी सवारी निकली. सावन-भादौ महीने में निकलने वाली शाही सवारी की तरह आखिरी सवारी को शाही सवारी की तरह निकाला गया. (ujjain mahakal sawari 2021)कोरोना से प्रतिबंध हटने के कारण करीब दो साल बाद महाकाल की सवारी परंपरागत मार्ग से निकाली गयी.
कार्तिक-अगहान मास की बाबा महाकाल की आखिरी सवारी
सबसे पहले भगवान महाकाल के चंद्रमौलीश्वर स्वरूप का पूजन हुआ. मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल के जवानों ने पालकी में विराजित चन्द्रमौलीश्वर भगवान को सलामी दी. बाबा महाकाल की सवारी महाकालेश्वर मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंची. वहां शिप्रा के जल से भगवान चन्द्रमौलीश्वर का अभिषेक किया गया. सवारी में आगे तोपची, पुलिस बैण्ड, घुडसवार दल मौजूद रहा.(mahakal darshan form of chandramouleshwar) इसके बाद सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, टंकी चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा, सती गेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए वापस श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची.