उज्जैन। महाकाल मंदिर में महाकाल लोक का लोकार्पण करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी की आम सभा के बाद कार्तिक मेला सभा स्थल पर कैलाश खेर ने अपने गानों से समां बांध दिया. गाने को सुनकर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अपने आप को रोक नहीं पाए. वह मंच से कैलाश खेर द्वारा इशारा करते ही थिरकने लगे. (Ujjain Mahakal Lok Song) (Singer Kailash Kher perfroms) (Ujjain Kailash Kher Bhajans)
मंच पर ही थिरकने लगे सीएम शिवराज:कार्तिक मेला ग्राउंड में उज्जैन की जनता के साथ पीएम ने धर्म सभा को सम्बोधित किया. पीएम के उज्जैन से रवाना होने के बाद कैलाश खेर ने मंच से अपनी प्रस्तुति दी. महाकाल का नया गाना भी गाया. मंच पर मौजूद सीएम शिवराज सिंह जब हजारों की संख्या में बैठे लोगों का अभिवादन करने पहुंचे तो कैलाश खेर ने उन्हें डांस का इशारा किया. इसके बाद सीएम अपने को रोक नहीं पाए और मंच पर ही थिरकने लगे.