उज्जैन।थाना माधवनगर क्षेत्र में देवास रोड स्थित सुजुकी शोरूम पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया. शोरूम पर गाड़ी की सर्विसिंग करवाने पहुंची युवती का कर्मचारी ने मोबाइल नंबर निकालकर चालाकी से व्हाट्सअप मैसेज किए. युवती ने जवाब नहीं दिया और उसे ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद युवक ने उसका पीछा किया और हाथ पकड़ कर रोकने की कोशिश की. युवती ने इस हरकत का विरोध किया तो युवक ने तेजाब डालकर (Acid attack threat in Ujjain) चेहरा खराब करने की धमकी दे डाली.
तेजाब की धमकी से घबराई युवती: युवती ने बताया, आरोपी ने उसका 3 दिन तक लगातार पीछा किया. जब उसने तेजाब डालने की धमकी दी तो वह घबरा गई. उसने सारी बात परिजनों को बताई. इसके बाद परिजन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया. युवती ने परेशान करने वाले युवक का नाम शोएब शेख बताया है. वहीं माधवनगर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 354, 354D, 341, 506 में (police station registered case against acid attack threats) प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.