उज्जैन। मध्यप्रदेश में लंपी वायरस के मामले धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं. लंपी वायरस रतलाम से अब उज्जैन तक पहुंच गया है. जिले के खचरौद में एक गाय में लंपी वायरस के लक्षण देखे गए हैं. जांच के लिए गाय के सैंपल लेब भेज दिये हैं. हालांकि अभी लंपी वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने कहा है कि इसकी पुष्टि होने से पहले ही हम आस पास के गांवो में रविवार 14 अगस्त से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. (Ujjain Lumpy Virus Entry) (Lumpy Virus symptoms in Cow)
रतलाम से उज्जैन पहुंचा वायरस: एमपी में वायरस की दस्तक से दहशत का माहौल है. पहले रतलाम जिले के सेमलिया गांव में 1 दर्जन से अधिक गायों में लंपी वायरस के लक्षण मिले थे. अभ रतलाम बॉर्डर से लगे उज्जैन जिले के खाचरोद तहसिल के एक गांव में संदिग्ध केस मिला है.जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा और भी ऐसे संदिग्ध केस सामने आते हैं व उनकी पुष्टि होती है तो वैक्सीनेशन लगाने के कार्य में गति लाई जाएगी. शुरुआत इसकी रविवार से की जा रही है. (Lumpy Virus spreading in MP)