उज्जैन। राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में भी लंपी वायरस का असर होने लगा है. अभी तक चार जिलों से 6 मवेशियों की मौत खबर सामने आ रही है. पशुपालन विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. एनके बामनिया ने बताया कि उज्जैन संभाग के उज्जैन, रतलाम, मंदसौर और नीमच जिलों के गौवंशो में लंपी वायरस के लक्षण पाये गये हैं. कुल 6 पशुओं की मौत की पुष्टि विभाग द्वारा की गई है. पशुपालन विभाग भारत सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार रोग की रोकथाम और बचाव हेतु उपाय करने में जुटा हुआ है. संभाग में अभी तक 1362 संक्रमित पशु पाये गये हैं, जबकि 1114 पशु रोगमुक्त हो चुके हैं. वायरस की रोकथाम के लिए कुल 81203 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है. टीकाकरण लगातार जारी है. (Ujjain Lumpy virus alert)
Ujjain Lumpy virus को लेकर पशुपालन विभाग सतर्क, संभाग स्तर पर जारी हुआ डेटा, चार जिलों में कुल 6 पशुओं की मौत - उज्जैन लंपी वायरस संभाग स्तर पर जारी हुआ डेटा
दुधारू मवेशियों के लिए जान लेवा बीमारी लंपी वायरस का असर मध्यप्रदेश में भी हो रहा है. इसको लेकर सरकार की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है. संभाग स्तर पर डेटा भी जारी हो रहा है. उज्जैन, रतनाम, मंदसौर और नीमच जिलों से अभी तक छह मलेशियों की मृत्यु की जानकारी आ रही है. संक्रमित पशुओं का लगातार डेटा जारी किया जा रहा है. Ujjain lumpy virus 6 animals died four districts
लंपी वायरस से घबराने की जरूरत नहींः डॉ एनके बामनिया बताया कि पशुपालकों को रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है. लक्षण दिखने पर प्रभावित पशु को स्वस्थ्य पशुओं से अलग रखते हुए नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था को सूचना दें. विभाग द्वारा उपचार के समुचित उपाय सुनिश्चित किये गये हैं. विभाग ने बताया कि संभाग के सातों जिलों में से 4 जिलों में फैला वायरस. Ujjain Lumpy virus data released at division level
कैसे करे रोकथामः चूंकि यह रोग मक्खी, मच्छर एवं अन्य पशु परजीवियों से फैलता है. इसके लिए पशुपालक अपने पशु बाड़ों में साफ सफाई रखें. नीम का धुंआँ करें. संक्रमित पशु के संपर्क में आने पर साबुन से हाथ धोकर ही पशुबाड़े में जायें. पशुपालक किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. संभाग की समस्त गौशालाओं और गौअभ्यारण्य में सुरक्षा के समस्त उपाय सुनिश्चत कर लिए गये हैं. Ujjain Lumpy virus Animal Husbandry Department alert
TAGGED:
Ujjain Lumpy virus alert