उज्जैन।मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है. उज्जैन जिले में लोकायुक्त की टीम ने एक शिक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी शिक्षक ने छात्रा की मार्कशीट देने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी. जिसकी शिकायत छात्रा के परिजनों ने लोकायुक्त की टीम से की थी. योजना बनाकर लोकायुक्त ने रिश्वतखोर शिक्षक को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
मार्कशीट देने के एवज में मांगे 15,000 रुपये: मामला उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर नागदा तहसील के ग्राम बेड़ावन का है. नांदेड़ निवासी कैलाश अलोलिया की बेटी बेड़ावन के सरकारी सकूल में सातवीं कक्षा की छात्रा है. छात्रा की मार्कशीट लेने के लिए फरियादी ने शिक्षक बग्गदीराम से सम्पर्क किया तो उन्होंने मार्कशीट देने के बदले में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. जिसके बाद पांच जुलाई को फरियादी लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन पहुंचा और मामले से अवगत कराया.
उज्जैन जिले में भ्रष्टाचारी शिक्षक गिरफ्तार ऐसे गिरफ्त में आया भ्रष्टाचारी:आरोपी शिक्षक को पकड़ने के लिए लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया. लोकायुक्त ने फरियादी के साथ टेप रिकॉर्डर भेज कर शिक्षक की रिकॉर्डिंग करवाई थी. 12 जुलाई मंगलवार को 9,500 रुपए की रिश्वत लेकर आरोपी शिक्षक के पास भेजा. जैसे ही शिक्षक ने पैसे लिये लोकायुक्त की टीम वहां पहुंच गई और शिक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
फरियादी ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि शिक्षक मार्कशीट के बदले पैसे की मांग कर रहा है. जिसके बाद हमने एक साथी को रिकॉर्डर लेकर वहां पहुंचाया और सारी बात रिकॉर्ड की. आरोपी शिक्षक को 9500 रुपए की रिश्वत लेते हुए उसके घर पर ट्रैप किया गया. फरियादी ने 4000 रुपए दिनांक 6 जुलाई को आरोपी को दे दिए थे. उसने शिक्षक से पैसे कम करने की बात कही थी, जिस पर उसने 1500 रुपए कम कर दिए थे.-बसंत श्रीवास्तव, निरीक्षक लोकायुक्त
(Ujjain Lokayukta Action) (Lokayukta arrested teacher while taking bribe) (Corrupt teacher arrested in Ujjain)