उज्जैन। सावन के अंतिम सोमवार पर महाकाल का दर्शन करने भक्तों की भारी भीड़ रविवार के दिन से ही उमड़ने लगी है. भस्म आरती से पहले ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें मंदिर के बाहर लगना शुरू हो गईं थी. रविवार को श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ होने से सुबह से दोपहर तक दर्शन करने के लिए प्रोटोकाल भी मंदिर समिति द्वारा बंद कर दिए गए थे. व्यवस्था के लिहाज से प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में भी बदल किये है.(Ujjain Last Sawan Somwar) (Sawan Somwar 2022)
व्यवस्था में जुटा में प्रशासन: श्रावण मास के अंतिम सोमवार यानी की 8 अगस्त को महाकाल की अंतिम सवारी है. सवारी के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करने में जुटा है. श्रद्धालुओं की कतार के लिए बैरिकेट्स बढ़ाए गए हैं. हालांकि, श्रावण महीना सपाप्त होने के बाद भादव मास की दो सवारी निकलेंगी. 22 अगस्त को अंतिम शाही सवारी होगी. अधिक भीड़ होने के पीछे कारण रक्षा बंधन पर्व बताया जा रहा है.(Ujjain Mahakal Temple Heavy Crowd)(Ujjain Mahakal Temple)