उज्जैन । खाद की मांग पर जिले के टावर चौराहे पर स्थित जिला विपणन कार्यालय पर जमकर हंगामा(ujjain kisan hungama ) हुआ. भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों ने कार्यालय पर तालाबंदी कर दी. इस बीच पुलिस और किसानो में झूमाझटकी हो गयी.
गुस्साए किसानों ने जिला विपणन कार्यलय का किया घेराव
किसानो ने जिला विपणन कार्यलय के बाहर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों पर खाद की कालाबाज़ारी (Khaad ki black marketing )का आरोप लगाया . किसानों का कहना है कि 3 नवंबर को 1800 मीट्रिक टन खाद आया था, लेकिन वे किसी भी सोसाइटी में नहीं पहुंचा और ना ही किसानों तक पहुंच पाया. इसे लेकर किसानों ने कार्यलय में घुसकर प्रदर्शन करने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को रोक दिया. जिससे नाराज किसानो ने जिला विपणन के अधिकारियों को कार्यालय में बंद कर दिया. इस दौरान किसान और पुलिस में झड़प (kisan police jhadap ) हो गयी.