मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ujjain Kidnapping: यूपी के कुछ युवकों ने किया नवनीत का अपहरण, बीजेपी और योगी का झंडा लगी थी गाड़ी - क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों से ठगी कर फरार हुआ था नवनीत

उज्जैन के तिरुपति कालोनी में रहने वाले नवनीत श्रीवास्तव के यहां करीब आधा दर्जन युवक घर में घुसे और परिवार वालों को धमका कर नवनीत के साथ मारपीट कर अपने साथ ले गए. नवनीत के परिजनों ने थाना चिमनगंज को अपहरण की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यूपी जाने वाले मार्ग पर चेकिंग बढ़ा दी. राजगढ़ पुलिस ने एक यूपी पासिंग कार को रोका तो अपहृत नवनीत मिल गया, जिसके बाद सभी को उज्जैन पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी.

Ujjain youth kidnapped by youths of UP
यूपी के युवकों ने किया उज्जैन के युवक का अपहरण

By

Published : Jun 8, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 8:00 PM IST

उज्जैन। चिमंगज थाना क्षेत्र अंतर्गत कनीपुर रोड स्थित तिरुपति कॉलोनी में यूपी के कानपुर से आए 6 लोगों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया. जिसकी सूचना पुलिस ने तत्काल राजगढ़ पुलिस को दी, और अपहरणकर्ताओं को राजगढ़ से पकड़ लिया गया. बदमाश फरियादी के घर किराए पर मकान लेने के बहाने घुसे और एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. वारदात की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय थाना पुलिस अलर्ट हुई और CCTV फुटेज के माध्यम से पता किया कि वाहन किस ओर गया है. वाहन के पचोर राजगढ़ की तरफ जाने पर राजगढ़ पुलिस को अलर्ट किया गया और चंद घण्टो में अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले में जानकारी जुटा रही है.

Two brothers who went to bathe in Shivpuri pond died due to drowning

Gwalior Robbery: गाड़ी धोने वाला निकला मास्टरमाइंड, बदमाशों के साथ मिल कर दिया करोडों की डकैती को अंजाम

यूपी के युवकों ने किया उज्जैन के युवक का अपहरण: उज्जैन के कनीपुर क्षेत्र में बीती रात उत्तर प्रदेश के कानपुर से आए करीब आधा दर्जन लोगों ने नवनीत श्रीवास्तव नामक व्यक्ति का अपहरण कर लिया. सूचना के बाद सभी को राजगढ़ पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ लिया. नवनीत श्रीवास्तव पर कानपुर की एक शेयर कंपनी में डेढ़ करोड़ रुपए का घपला करके का आरोप है. पैसा वसूली को लेकर आधा दर्जन युवक नवनीत का अपहरण कर उसे कानपुर ले जा रहे थे. पुलिस सभी को उज्जैन लेकर आई है.

अपहरण की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा. लेकिन जब आरोपियों से बात हुई, तो पता चला कि जिस नवनीत श्रीवास्तव का अपहरण किया था, वो खुद कानपुर से फरार चल रहा है. नवनीत पर आरोप है कि उसने कानपुर के सैकड़ों लोगो को क्रिप्टो करंसी में मुनाफे का लालच देकर डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी की और फरार हो गया. उसके खिलाफ कानपुर थाने में मामला भी दर्ज है.

- विनोद कुमार मीणा, सीएसपी

बीजेपी और योगी का झंडा लगी गाड़ी से अपहरण: जिस गाड़ी से नवनीत का अपहरण किया गया, उस पर सीएम योगी का फोटो और बीजेपी समर्थित झंडा लगा है. सीएसपी मीणा ने बताया कि नवनीत कानपुर का रहने वाला है, उसने वहां लोगो से 25 प्रतिशत रिटर्न का वादा कर करीब 1 करोड़ 45 लाख का चूना लगाकर भाग गया और उज्जैन आकर रहने लगा था.

Last Updated : Jun 8, 2022, 8:00 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details