उज्जैन। चिमंगज थाना क्षेत्र अंतर्गत कनीपुर रोड स्थित तिरुपति कॉलोनी में यूपी के कानपुर से आए 6 लोगों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया. जिसकी सूचना पुलिस ने तत्काल राजगढ़ पुलिस को दी, और अपहरणकर्ताओं को राजगढ़ से पकड़ लिया गया. बदमाश फरियादी के घर किराए पर मकान लेने के बहाने घुसे और एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. वारदात की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय थाना पुलिस अलर्ट हुई और CCTV फुटेज के माध्यम से पता किया कि वाहन किस ओर गया है. वाहन के पचोर राजगढ़ की तरफ जाने पर राजगढ़ पुलिस को अलर्ट किया गया और चंद घण्टो में अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले में जानकारी जुटा रही है.
यूपी के युवकों ने किया उज्जैन के युवक का अपहरण: उज्जैन के कनीपुर क्षेत्र में बीती रात उत्तर प्रदेश के कानपुर से आए करीब आधा दर्जन लोगों ने नवनीत श्रीवास्तव नामक व्यक्ति का अपहरण कर लिया. सूचना के बाद सभी को राजगढ़ पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ लिया. नवनीत श्रीवास्तव पर कानपुर की एक शेयर कंपनी में डेढ़ करोड़ रुपए का घपला करके का आरोप है. पैसा वसूली को लेकर आधा दर्जन युवक नवनीत का अपहरण कर उसे कानपुर ले जा रहे थे. पुलिस सभी को उज्जैन लेकर आई है.