उज्जैन।जिले के 19 वर्षीय छात्र के अपहरण मामले में माधवनगर पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया. मामले में गुमशुदा युवक ही खुद के अपहरण की साजिश रचने का दोषी निकला. युवक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण के मामले को गंभीरता से लिया और गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर तलाश में जुट गए. अगले ही दिन युवक जिले के नागदा रेलवे स्टेशन के पास मिला और जब उससे बयान लिए गए तो उसने बताया कि वह ऑनलाइन गेम का शिकार हो गया था. करीब ₹90 हजार उसे ऑनलाइन गेम में पे करना थे जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो युवक ने खुद के अपहरण की साजिश अपने दोस्त के साथ रची. (ujjain kidnapping case)
ये है पूरा मामला: सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि युवक नितेश के अर्धनग्न हालात व हाथ पैर बंधे हुए 10सेकंड के एक वीडियो के आधार पर युवक के घर वालों ने गुरूवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके बच्चे नितेश का अपहरण हुआ है. और एक व्हाट्सएप्प काल उनके पास आया है जिसमें फिरौती की 50 हजार रु रकम मांगी गई व नहीं देने पर बच्चे को जान से मार देने की धमकी मिली है. (ujjain boy accused his kidnapping)