मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ujjain NCB Action: तस्करों ने अपनाया तस्करी का नया तरीका, MPEB की गाड़ी के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार - Ujjain Narcotics Control Bureau

उज्जैन में एक बार फिर NCB की टीम ने देर शाम दो संदिग्धों को धर दबोचा है. (Narcotics Control Bureau Action In Ujjain) मुखबिर की सूचना पर टीम ने बैतूल जिले से वाहन का पीछा करते हुए पहुंची और उज्जैन के तराना में कार्रवाई को अंजाम दिया.

Ujjain NCB Action
उज्जैन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

By

Published : Jul 26, 2022, 12:19 PM IST

उज्जैन। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau Action In Ujjain) ने मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करते थे. (Ujjain NCB Action) टीम ने बैतूल जिले से MPEB के लोडिंग वाहन का पीछा करते हुए तराना थाना क्षेत्र में पहुंची और यहां उसे पकड़ा गया. तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई देर रात तक जारी रही.

तस्करी का नया तरीका: मादक पदार्थ कितना है, उसकी कीमत, कौन आरोपी है, कहां यह ले जाया जा रहा था. इस बात का पुलिस अभी खुलासा नहीं कर सकी है. बाताया जा रहा है कि मंगलवार शाम तक पुलिस की प्रेस कांन्फ्रेंस होगी जिसमें बड़ा खुलासा हो सकता है. अभी नारकॉटिक्स टीम द्वारा कार्रवाई जारी हैं. पकड़े गए लोडिंग वाहन में विद्युत विभाग का सामान रखा है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, तस्करों ने तस्करी का नया तरीका अपना लिया है.

MPEB की गाड़ी के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई: उज्जैन जिले में मादक पदार्थों की तस्करी का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है. जिले में इससे पहले बड़ी कार्रवाई इंदौर NCB द्वारा की गई थी. इसमें NCB ने वर्ष 2021 में 15 अगस्त की रात तराना थाना क्षेत्र में आंध्रप्रदेश से बड़ी मात्रा में सप्लाई हो रहे मादक पदार्थ से भरे ट्रक को मुखबीर की सूचना पर पकड़ा था. इसमें 1376 किलो मादक पदार्थ मिला था. जिसकी कीमत 1 करोड़ 65 लाख थी. आरोपियों ने बोरो में पैक मुर्गी के दाने से लोड ट्रक में गांजा छिपा रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details