उज्जैन। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau Action In Ujjain) ने मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करते थे. (Ujjain NCB Action) टीम ने बैतूल जिले से MPEB के लोडिंग वाहन का पीछा करते हुए तराना थाना क्षेत्र में पहुंची और यहां उसे पकड़ा गया. तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई देर रात तक जारी रही.
Ujjain NCB Action: तस्करों ने अपनाया तस्करी का नया तरीका, MPEB की गाड़ी के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार - Ujjain Narcotics Control Bureau
उज्जैन में एक बार फिर NCB की टीम ने देर शाम दो संदिग्धों को धर दबोचा है. (Narcotics Control Bureau Action In Ujjain) मुखबिर की सूचना पर टीम ने बैतूल जिले से वाहन का पीछा करते हुए पहुंची और उज्जैन के तराना में कार्रवाई को अंजाम दिया.
उज्जैन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
तस्करी का नया तरीका: मादक पदार्थ कितना है, उसकी कीमत, कौन आरोपी है, कहां यह ले जाया जा रहा था. इस बात का पुलिस अभी खुलासा नहीं कर सकी है. बाताया जा रहा है कि मंगलवार शाम तक पुलिस की प्रेस कांन्फ्रेंस होगी जिसमें बड़ा खुलासा हो सकता है. अभी नारकॉटिक्स टीम द्वारा कार्रवाई जारी हैं. पकड़े गए लोडिंग वाहन में विद्युत विभाग का सामान रखा है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, तस्करों ने तस्करी का नया तरीका अपना लिया है.