उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक युवती ने युवक के पेट में चाकू मार दिये. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल (Ujjain district hospital) में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर चिमनगंज मंडी पुलिस (Chimanganj Mandi Police Station) ने सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में लिया. युवती के पकड़े जाने के बाद ही वारदात के कारणों का पता चल सकेगा.
Ujjain Crime News: थाने के नजदीक दिल दहला देने वाली वारदात, मंगेतर की सहेली ने युवक को चाकू मारे - उज्जैन थाने के नजदीक क्राइम
उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया जब एक युवती ने सड़क पर युवक पर चाकू से अटैक कर दिया. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी युवती, युवक की मंगेतर की सहेली बताई जा रही है. उसने वारदात को क्यों अंजाम दिया इसका खुलासा नहीं हो सका है. युवती के पकड़ में आने के बाद ही हमले की वजह पता चल सकेगी. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है. (Girl attacked man with a knife in Ujjian)
वारदात के बाद युवती फरार: शहर में दिनों दिन अपराध बढ़ते चले जा रहे हैं, जहां अब युवतियां भी अपराध की दुनिया में कदम रखने लगी हैं. ताजा घटना उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की है. गुुरुवार देर रात को ढांचा भवन निवासी कनिष्क शर्मा (उम्र 20 साल सेंटपाल स्कूल की और से अपने घर जा रहा था. तभी वहां देवास निवासी आयुषी मिली और उसने कनिष्क पर अटैक कर दिया. उसके पेट में चाकू मारकर वहां से फरार हो गई. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी युवती को तलाश कर रही है.
घायल की मंगेतर की सहेली है आरोपी युवती:टीआई जितेंद्र भास्कर ने बताया कि ''कनिष्क को उसकी मंगेतर की सहेली ने चाकू मारे हैं. अभी कनिष्क की हालत बयान देने की स्थिति में नहीं है. हम घायल के होश में आने का इंतजार कर रहे हैं. घटना क्यों हुई इसका पता नहीं चल सका है''. पुलिस के हाथ इतनी जानकारी लगी है कि ''कनिष्क आरोपी युवती के परिजनों से उसकी शिकायत करता था. संभावना है कि इसी कारण युवती ने आक्रोशित होकर कनिष्क पर हमला किया है''.
(Girl attacked man with a knife in Ujjian) (Injured Man admitted to Ujjain district hospital) (Crime near Ujjain Police Station)