उज्जैन।EOW ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय सहित कंपनी से जुड़े 44 अन्य लोगों पर शिकंजा कसा है. 13 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज हुआ है. समूह की पांच कंपनियों के 44 लोगों पर आरोप है कि संभाग के उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, आगर, मालवा, आलोट के साढ़े तीन हजार निवेशकों से पैसे हड़प लिए. निवेशकों की राशि परिपक्व होने के बावजूद उन्हें नहीं लौटाई गई.
निवेशकों ने रैली निकालकर सौंपा था ज्ञापन:कंपनियों द्वारा निवेशकों की राशि नहीं लौटाने से उनकी आर्थिक स्थित बिगड़ती जा रही है. हाल ही में निवेशकों ने एक बड़ी रैली के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों में एसडीएम और कलेक्टर को कार्रवाई के साथ राशि की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था. शिकायत पर EOW उज्जैन ने अब 2 माह बाद बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें सहारा के सुब्रत राय सहित 44 नाम की लिस्ट है और 5 कंपनियों के नाम दर्ज हैं.
लिस्ट में सुब्रत रॉय का नाम भी शामिल:तीन से अधिक जो निवेशक है वो संभाग के उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, आगर मालवा व आलोट क्षेत्र के हैं. इन कंपनियों के नाम है- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, स्टार मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड, सहारा क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट्स रेंज लिमिटेड, और सहारा क्यू गोल्ड गोल्ड लिमिटेड. कंपनियों के संचालनकर्ताओं के नाम जो सामने आए हैं उसमें 44 लोगों की लिस्ट है. जिसे EOW एसपी ने साझा की है. इसमें सहारा कंपनी के मालिक सुब्रत रॉय का भी नाम दर्ज है.