मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नकाबपोश चोरों का आतंक: पुलिसवालों को भी नहीं बख्शा, मकानों को बनाया निशाना, रेकी करते 5 चोर CCTV फुटेज में कैद

By

Published : May 15, 2022, 4:54 PM IST

उज्जैन में चोरों का आतंक जारी है. नागझिरि व निलगंगा थाना क्षेत्र में गमछा बांधे चोरों ने 6 घरों को टार्गेट किया. जहां तीन मकानों से लाखों का माल चोरी कर लिया. वहीं तीन मकानों में चोरों को कुछ नहीं मिला. रेकी करते हुए चोर गैंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. (Thieves active in ujjain)

Terror of thieves in Ujjain
उज्जैन में चोर गैंग सक्रिय

उज्जैन।महाकाल की नगरी में नकाबपोश चोरों ने आरक्षक के मकान सहित छह सूने घरों को निशाना बनाया. जिनमें दो घरों से चोरों ने लाखों रूपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. वहीं अन्य मकानों के केवल ताले ही तोड़ सके. घटना नागझिरि थाना व निलगंगा थाना क्षेत्र की है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में पांच चोर गमछा बांधे हाथों में धारदार हथियार लिये रैकी करते करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फरियादियों ने चोरी की शिकायत थानों में की.

उज्जैन में चोर गैंग सक्रिय

सीसटीवी में कैद चोर: उज्जैन में चोरों का बोल बाला है, चोर कभी कंबल ओढ़ कर तो कभी गमछा बांध कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. 13 मई को शहर के थाना नागझिरि क्षेत्र व निलगंगा थाना क्षेत्र की साई बाग, साईं रेसिडेंसी, महालक्ष्मी, अलखधाम व अन्य कॉलोनियों में गमछा धारी चोरों की गैंग ने 6 मकानों पर धावा बोल दिया. जिसमें आरक्षक पवन मोरे व दिनेश कुमार अम्बे के यहां से लाखों का माल उड़ाया है. वहीं अन्य घरों से चोरों को कुछ नहीं मिला. पुलिस ने चोरी के प्रकरण दर्ज कर लिये हैं. पुलिस CCTV फुटेज, फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है. नागझिरि थाना प्रभारी दिनेश पटेल ने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

चोरी के दो मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है. चोरों को पकड़ने में जल्द सफलता प्राप्त कर लेंगे. फिलहाल चोर अज्ञात है और तलाश लगातार चारी है. शादियों का समय है, इसलिए यहां मौका देख चोरों ने धावा बोला होगा. सीसीटीवी फुटेज की चैक किये जा रहे हैं.

दिनेश पटेल, प्रभारी नागझिरि थाना

गुना मुठभेड़ः चौथा आरोपी भी एनकाउंटर में ढेर, बाकी की तलाश जारी, शिकारियों से शहादत का बदला ले रही एमपी पुलिस

पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल: उज्जैन जिले में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. जिले में आये दिन चोर व लुटेरे पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. कई मामलों में पुलिस को सफलता मिली है. लेकिन दो बड़े मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. कंबल व गमछा गैंग द्वारा चोरी की वारदातें अंजाम देने वालों को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है. इसके साथ ही चैन स्नेचर भी एक्टिव देखे गए हैं. हाल ही में दो घटनाएं स्नेचिंग की हुई है. (Terror of thieves in Ujjain)

ABOUT THE AUTHOR

...view details