उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र में डॉक्टर द्वारा महिला मरीज के साथ पहले अपने ही क्लीनिक में दुष्कर्म किया. बाद में डॉक्टर ने महिला के घर में घुसकर डरा धमका कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर जान से मार देने की धमकी दी. परेशान होकर महिला ने घटना की शिकायत नागझिरी थाने में पति व ससुर के साथ पहुंचकर दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ धारा 376 व अन्य धमकी देने की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है. एडिशनल एसपी ने कहा है कि, 'आरोपी डॉक्टर की डिग्री व पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी गिरफ्त में है और जल्द ही न्यायालय पेश किया जाएगा'. (Ujjain Doctor raped female patient)
Ujjain Crime News: डॉक्टर ने महिला मरीज के साथ किया दुष्कर्म, किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी, प्रकरण दर्ज - patient threatened to kill Doctor raped
मध्य प्रदेश के उज्जैन में डॉक्टर द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर ने क्लीनिक में महिला की बेहोशी का फायदा उठा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में महिला के घर में घुसकर भी रेप की घटना को अंजाम दिया. (Ujjain Crime News)
महिला ने डॉक्टर पर लगाया बलात्कार का आरोप: आरोपी डॉक्टर 1 साल से लगातार महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था. जिसके बाद महिला ने तंग आकर नागझिरी थाने में पति के साथ पहुँच कर पुलिस को आपबीती सुनाकर शिकायत दर्ज करवाई. महिला ने बताया कि वह नजदीकी क्षेत्र की निवासी है और परिवार के साथ किराए के घर में रहती है. महिला का पति मजदूरी करता है और दो बच्चे हैं. 1 साल पहले अप्रैल-मई माह में स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर पास के ही क्लीनिक पर डॉ. रिजवान अली से उपचार करवाने पति के साथ गई थी. डॉक्टर ने मुझे बोतल लगाई और मेरे पति नमाज़ पढ़ने चले गए. मुझे बोतल लगने के कारण क्लिनिक में ही नींद लग गई. इस दौरान डॉक्टर ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. मुझे होश आने पर मैनें रिजवान को इस हालत में देखा, तो वह मुझसे शादी कर लेने की बात कहकर अश्लील बातें करने लगा. (Ujjain Crime News)