उज्जैन। दो महीने पहले थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में हुई कार चोरी के मामले में पुलिस के हाथ सफलता लगी है. पुलिस ने ऐसे हाईटेक चोर को गिरफ्तार किया है, जो ग्राहकों की ऑन डिमांड कार चुराता, फ्लाइट से आना जाना करता व पांच स्टार होटलों में रुकता था. पुलिस ने CCTV व अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोर की पहचान की. पूछताछ में चोर ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई. उसने कहा कि वह कार क्लीनिंग का काम करता था, उसी के जरिए उसने चोरी करने का मन बनाया. वह अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
मोस्ट वॉन्टेड कार चोर शेर सिंह राणा गिरफ्तार ये है पूरा मामला: कीर्ति नगर में रहने वाले दिनेश खंडेलवाल की बलेनो कार 9 फरवरी को चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने नानाखेड़ा थाने में की. थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसकी पहचान शेर सिंह राणा उर्फ शेरा के रूप में हुई. उसकी तलाश में पुलिस राजस्थान के भरतपुर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला. ऐसे में पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.
जालसाजों ने मोबाइल पर लिंक भेजकर पूर्व बैंक मैनेजर से ठगे सवा दो लाख रुपये, पुलिस ने वापस कराए
मास्टर डिवाइस से खोलता है कार के लॉक:इस बीच शेरा को इंदौर पुलिस ने लसूड़िया थाना क्षेत्र से लग्जरी कार चुराने के मामले में नोएडा से गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया था. मामला उज्जैन से भी जुड़ा था तो नानाखेड़ा पुलिस आरोपी को उज्जैन लेकर आई. आरोपी ने कबूल किया कि मास्टर डिवाइस से लॉक खोलकर कार चुराने के बाद उसने भरतपुर ले जाकर डेढ़ लाख रुपए में बेच दी थी. पुलिस कार खरीदने वाले का पता लगाने में जुटी है.
चोर की वजह से 2 दर्जन पुलिसकर्मी सस्पेंड:थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि आरोपी शहर के एक रिसोर्ट में फर्जी आईडी से रुका था. एक बाइक चालक से लिफ्ट लेकर चोरी करने पहुंचा था. आरोपी ने देशभर में अब तक कई कारें चुराई हैं. उससे कई राज्यों की पुलिस परेशान थी. पुलिस गिरफ्त से भागने के कारण अब तक 2 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं. शहर के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें लगातार देखने व सुनने में आ रही हैं. बेखौफ चोरों ने पुलिस व आम जन की नाक में दम कर रखा है. हालांकि कई मामलों में पुलिस को सफलता मिली तो कई मामलों में अब भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
(Car thief Sher Singh arrested)