मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ujjain Crime Branch Police Action: अवैध पिस्टल बेच रहे दो युवक गिरफ्तार,जांच में जुटी पुलिस - उज्जैन पिस्टल बेचने वाले गिरफ्तार

उज्जैन की क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध पिस्टल बेच रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर दोनों के पास से 3 पिस्टल बरामद किया है. पुलिस अब दोनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर न्यायालय पेश करेगी और रिमांड पर लेकर पता लगाएगी कि, ये रैकेट कितना फैला हुआ है. साथ ही ये आरोपी कैसे पिस्टल का व्यापार बेखौफ कर रहे थे. (Ujjain crime branch police Action) (Ujjain Two youths selling pistol arrested) (Ujjain police engaged in investigation) (Ujjain crime News)

ujjain illegal pistol
अवैध पिस्टल बेच रहे दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Oct 16, 2022, 10:06 AM IST

उज्जैन।जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध पिस्टल बेचने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार कर ली है. दरअसल क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कोतवाली थाना क्षेत्र का एक युवक पिस्टल बेच रहा है. जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच ने दबिश दी और युवक को 1 पिस्टल के साथ धर दबोचा. पूछताछ में उसने अन्य साथी का खुलासा किया जिसे थाना जीवाजीगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर पुलिस ने 2 अवैध पिस्टल बरामद किया है.(Ujjain crime branch police Action) (Ujjain Two youths selling pistol arrested) (Ujjain police engaged in investigation) (Ujjain crime News)

उज्जैन अवैध पिस्टल बेच रहे दो युवक गिरफ्तार

रैकेट का पर्दाफाश:आरोपी विवेक सोनी पहला आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलीवाडा चौराहे के पास इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप पर काम करता है. जिसके पास से 1 पिस्टल बरामद की गई है,तो वहीं दूसरा आशीष बुरूट (29) भैरू नाला निवासी के पास से 2 पिस्टल बरामद हुई है. आशीष प्राइवेट जॉब करता है और खुद को निगम में सफाई ठेकेदार भी बता रहा है.

उज्जैन अवैध पिस्टल

ग्रामीण इलाकों में पहुंचा सोशल मीडिया पर हथियारों से साथ पोस्ट डालने का ट्रेंड, 3 युवक गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस: क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि, जब इन दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि, आरोपी 15000 में पिस्टल खरीदते थे और 18 से 20 हजार रु में बेचते थे. फिलहाल ये पिस्टल कहां से लाते थे. इसकी जानकारी पुलिस निकाल रही है.(Ujjain crime branch police Action) (Ujjain Two youths selling pistol arrested) (Ujjain police engaged in investigation) (Ujjain crime News)

Last Updated : Oct 16, 2022, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details