मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Comedian Raju Srivastava के जल्द स्वस्थ होने की कामना, बाबा महाकाल के मंदिर में हो रहा महामृत्युंजय जाप - उज्जैन बाबा महाकाल मंदिर

उज्जैन के बाबा महाकाल के मंदिर में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत जल्द ठीक होने लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है. मंदिर के पुजारी गर्भ गृह में उनका फोटो रखकर पूजा कर रहे हैं. मंदिर में शनिवार को राजू के साथी कलाकार कवि दिनेश दिग्गज भी पहुंचे और उन्होंने पूजन करवाया. Mahakal temple Priest Worship for Comedian Raju Srivastava, Ujjain Baba Mahakal temple

Mahakal temple Priest Worship for Comedian Raju Srivastava
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के लिए महाकाल मंदिर में पूजा

By

Published : Aug 20, 2022, 8:36 PM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए पूजा की जा रही है. महाकालेश्वर मंदिर में पुजारियों ने गर्भ गृह में राजू श्रीवास्तव की तस्वीर रख पूजा की. सिद्धिविनायक मंदिर में भी राजू की फोटो रख बाबा महाकाल और भगवन गणेश का विशेष पूजन अभिषेक किया गया. मंदिर में आए दिन उनके चाहने वाले और साथी कलाकार भी पूजन करवा रहे हैं. राजू की तबीयत में सुधार हो इसके लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करवाया गया. शनिवार को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के साथी कलाकार कवि दिनेश दिग्गज भी मंदिर पहुंचे और उन्होंने पूजन करवाया. (Ujjain Baba Mahakal temple)

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के लिए महाकाल मंदिर में पूजा

राजू श्रीवास्तव के लिए बाबा महाकाल में पूजा अर्चना: बाबा महाकाल लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. धाम में आम हो या खास हर कोई विश्ववास लिए आता है कि बाबा उसका कष्ट हरेंगे. भक्त पूजन अभिषेक करवाते हैं. राजू श्रीवास्तव आम जन से जुड़े एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने जीवन भर लोगों को हंसाया है और उनके दुख को दूर किया है. मंदिर के पुजारियों का कहना है कि आज वे दुख में है इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम बाबा से उनके लिए प्रार्थना करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. (Raju Srivastav heart attack)

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के लिए महाकाल मंदिर में पूजा

राजू श्रीवास्तव की तबीयत में आया सुधार, एक्टर शेखर सुमन बोले अब वो जरूर ठीक हो जाएंगे

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर:मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था. वे बीते 10 दिनों से राजधानी दिल्ली के एम्स में वे भर्ती हैं. उन्हें अब भी होश नहीं आया है. उनके हार्ट और पल्स लगभग सामान्य काम कर रहे थे, लेकिन ब्रेन के एक हिस्से में इंजुरी के निशान हैं. शुक्रवार 13 अगस्त को राजू श्रीवास्तव का एमआरआई कराया गया था, जिसमें आया था कि सिर के सबसे ऊपरी हिस्से के ब्रेन पार्ट में कुछ धब्बे पाए गए है. इन्हीं धब्बों को डॉक्टर इंजुरी बता रहे हैं. इस वजह से राजू अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. (Mahakal temple Priest Worship for Comedian Raju Srivastava)

ABOUT THE AUTHOR

...view details