उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए पूजा की जा रही है. महाकालेश्वर मंदिर में पुजारियों ने गर्भ गृह में राजू श्रीवास्तव की तस्वीर रख पूजा की. सिद्धिविनायक मंदिर में भी राजू की फोटो रख बाबा महाकाल और भगवन गणेश का विशेष पूजन अभिषेक किया गया. मंदिर में आए दिन उनके चाहने वाले और साथी कलाकार भी पूजन करवा रहे हैं. राजू की तबीयत में सुधार हो इसके लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करवाया गया. शनिवार को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के साथी कलाकार कवि दिनेश दिग्गज भी मंदिर पहुंचे और उन्होंने पूजन करवाया. (Ujjain Baba Mahakal temple)
राजू श्रीवास्तव के लिए बाबा महाकाल में पूजा अर्चना: बाबा महाकाल लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. धाम में आम हो या खास हर कोई विश्ववास लिए आता है कि बाबा उसका कष्ट हरेंगे. भक्त पूजन अभिषेक करवाते हैं. राजू श्रीवास्तव आम जन से जुड़े एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने जीवन भर लोगों को हंसाया है और उनके दुख को दूर किया है. मंदिर के पुजारियों का कहना है कि आज वे दुख में है इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम बाबा से उनके लिए प्रार्थना करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. (Raju Srivastav heart attack)