मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ujjain Baba Mahakal Sawari आज निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी, भजन सुनाएंगे मुस्लिम समाज के लोग

विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी आज सोमवार 22 अगस्त को शहर में निकलेगी. शाही सवारी के दौरान करीब 5 भजन मंडलियां शामिल रहेंगी. जिसमें मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल होंगे. Bhado Month Last Shahi Sawari, Ujjain Baba Mahakal, Baba Mahakal Shahi Sawari 22 August, Muslim Society will participate Shahi Sawari

Baba Mahakal Shahi Sawari 22 August
आज निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी

By

Published : Aug 22, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Aug 22, 2022, 12:42 PM IST

उज्जैन। महाकाल मंदिर की निकलने वाली शाही सवारी में शामिल होने के लिए देश भर से श्रद्धालु उज्जैन आते हैं. श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार भजन मंडली को सवारी में शामिल करते हैं. ना सिर्फ हिन्दू समाज के बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी सवारी में शामिल होकर अपनी सेवाएं देते हैं. इस बार भी सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी में उज्जैन के भारत बैंड के कई मुस्लिम लोग, बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे. सवारी में उज्जैन के करीब 5 बैंड शामिल होंगे. Baba Mahakal Shahi Sawari 22 August

आज निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी

प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा:बाबा महाकाल की भादो माह की छटी और अंतिम शाही सवारी धूम धाम से निकलेगी. बाबा महाकल नगर भ्रमण कर प्रजा का हालचाल जानेंगे. बड़ी संख्या में देशभर के श्रद्धालु सवारी में शामिल होंगे. सवारी में पुलिस घोड़ा सवार, पुलिस बैंड, पुलिस सशस्त्र बल और बैंड बाजे, हाथ घोड़े, पालकी, भजन मंडली सहित झांकी भी शामिल होंगी. वहीं उज्जैन के पांच बैंड गणेश बैंड, भारत, रमेश, आरके बैंड और राजकमल म्यूजिकल बैंड शामिल होंगे. और अपनी मधुर अवाज से भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल की भक्ति में लीन कर देंगे. Bhado Month Last Shahi Sawari

मुस्लिम समाज के लोग भी देते हैं सेवा:उज्जैन गणेश बैंड के प्रमुख विजय सरगरा बताते है कि ''गणेश बैंड बीते 30 वर्षों से बाबा महाकाल की सवारी में शामिल हो रहा है. 100 से अधिक लोग बीते चार दिन से प्रैक्टिस कर रहे हैं. उनके खाने पीने रहने की व्यवस्था के अलावा उनका मेहनताना भी देना होगा''. उन्होंने बताया कि ''बाबा महाकाल की सवारी में मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हैं. फिरोज, सलीम, अफजल आरिफ, मुस्ताक और मुमताज सवारी में बाबा महाकाल के भजन पूरे रास्ते भर सुनते हैं और गाते हैं. शाही सवारी में हर बार नई ड्रेस, गाडी, विद्युत सज्जा सहित चार लाख से अधिक का खर्च होता है''. Muslim Society will participate Shahi Sawari

Lord Shiva Pooja शिव भक्ति का दिन है सोमवार, आज ऐसे आराधना कर पाएं मनचाहा आशीर्वाद

शाही सवारी में शामिल होती आ रही चार पीढ़ियां:भारत बैंड के फिरोज ने बताया कि ''उनकी चार पीढ़ियां बाबा महाकाल की शाही सवारी में बैंड बजाते आ रही हैं. उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. सवारी में बैंड का एक से डेढ़ लाख रुपए खर्चा होता है. महाकाल मंदिर समिति प्रसाद के रूप में जो भी देती है उसे हम खुशी खुशी रख लेते है. शाही सवारी के लिए 1 हफ्ते से प्रैक्टिस कर रहे हैं. जिसमें कुल 40 कलाकार शामिल होंगे और 20 मुस्लिम कलाकार होंगे. सवारी के लिए जिले की अलग अलग जगह से लोगों को बुलाया गया है. इनके खाने पीने की व्यवस्था भी खुद के खर्चे से करना पड़ता है''.

Bhado Month Last Shahi Sawari, Ujjain Baba Mahakal, Baba Mahakal Shahi Sawari 22 August, Muslim Society will participate Shahi Sawari

Last Updated : Aug 22, 2022, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details