उज्जैन।महाकाल की नगरी उज्जैन में बीती रात बाबा महाकाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में कावड़िये ओम्कारेश्वर से उज्जैन पहुंचे. कावड़िये उस वक्त नाराज हो गए जब राह चलते एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उनकी कांवड़ खींच दी और उनके साथ अभद्रता कर फरार हो गए. कांवड़ियो ने आरोप लगाया है कि ''अभद्रता करने वाले एक विशेष समुदाय के लोग थे. वह अपने पास हथियार भी रखे थे. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना को देखा जा सकता है''.
इंदौर-उज्जैन हाईवे किया जाम: घटना थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत तपोभूमि चौराहा की है. कावड़ियों ने रास्ते भर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने की बात कही. उन्होंने गुरुवार रात 10:30 बजे इंदौर-उज्जैन हाईवे पर जाम कर दिया. हालांकि कुछ देर में ही थाना प्रभारी ओपी अहीर पुलिस बल के साथ पहुंच गए. हंगामा देख सीएसपी व ट्रैफिक थाना प्रभारी भी वहां आ गए. उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
फुटेज निकलवाने व सुरक्षा की मांग पर अड़े कांवड़िये:कावड़ियों ने पुलिस से तपोभूमि चौराहे पर लगे CCTV फुटेज निकलवाने की मांग की. उनका कहना है कि ''फुटेज में वर्ग विशेष के लोगों को साफ तौर पर अभद्रता करते हुए देखा जा सकता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान को हम संदेश देना चाहते है कि आपके राज में कांवड़ियों की कोई सुरक्षा नहीं है. कोई भी हमे रास्ते मे गोली मार दे, कोई देखने वाला नहीं है. यह घटना निंदनीय है, शासन को इसको गम्भीरता से लेना चाहिए''. कांवड़ियों ने कहा ''महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने की भी हमे अनुमति नहीं है, ये कैसा व्यवहार है हमारे साथ. हम लोग कई सौ किलोमीटर से पैदल चलकर आस्था के साथ आते हैं. हमारे साथ ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है''.