उज्जैन। महीदपुर के सिंगरी गांव में देर शाम रेत खनन के दौरान खदान धंसने से 3 मजदूर दब गए. हादसे में 2 की मौत हो गई 1 घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर मजदूरों को बाहर निकाला. मृतकों के शव को परिजनों की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय में पीएम के लिए भेजा गया है. घायलों का इलाज उज्जैन के जिला चिकित्सालाय पर जारी है. मामले की पुष्टि मौके पर पहुंचे तहसीलदार विनोद शर्मा ने की है. (Ujjain Accident News)
2 की मौके पर मौत:यह खदान उज्जैन शहर से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर झारड़ा तहसील के काली सिंध नदी में थी. रेत खनन कर रहे मजदूरों के ऊपर खदान धंस गई. इस खदान में 3 लोग दब गए. 2 की मौके पर मौत हो गई. 1 मजदूर घायल है जिसका उपचार उज्जैन के जिला चिकित्सालय में जारी है. रेत खदान हादसे में फंसे मजदूरों की सूचना कफी देर बाद मिली अन्य लोगों को मिली. सूचना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर मजदूरों को बाहर निकाला. इसमें राहुल (25) निवासी बागला, दिनेश (26) निवासी बागला की मौत हुई है. जबकि, अमर सिंह (22) रसूलपुरा निवासी को गंभीर हालत में उज्जैन के जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है.