उज्जैन। महाकाल मंदिर में गुरुवार को 25 लाख रुपए की चांदी के बर्तन व आभूषण का दान में मिल हैं. मंदिर के पुरोहित पंडित लोकेश व्यास ने बताया कि एक यजमान ने गुप्त दान के तौर पर चांदी के आभूषण और बर्तन महाकाल की भस्म आरती के उपयोग के लिए दिए हैं. पुरोहित के मुताबिक दान देने वाला यह यजमान अजमेर से हैं. उन्होंने अपना नाम नहीं बताया है.
उज्जैन: महाकाल मंदिर को मिला गुप्त दान, अंजान भक्त ने दिए 25 लाख के चांदी के आभूषण - उज्जैन: महाकाल मंदिर को मिला गुप्त दान
उज्जैन के महाकाल मंदिर को 25 लाख रुपए का गुप्त दान मिला है. इस दान में महाकाल की भस्म आरती के लिए चांदी के आभूषण और बर्तन दान किए गए हैं. बताया जा रहा है कि गुप्त दान करने वाला यह भक्त अजमेर का है.
यह मिला दान में
बाबा महाकाल की भस्म आरती के लिए दान किए गए आभूषणों और बर्तनों में 15 किलो चांदी से बना का एक बड़ा पटिया, 1 मुकुट, 1 मुंडमाला, 1 छत्र, 3 चांदी की थाली, 10 कटोरी, 3 आरती के दीपक , 3 खप्पर, 2 चंवर, 1 त्रिपुंड और 1 बिल्वपत्र की माला शामिल है. इन आभूषणों और बर्तनों का वजन 36 किलो 700 ग्राम है. जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए है. मंदिर समिति की ओर से दानदाता को इसकी रसीद भी दी गई है हालांकि दानदाता भक्त ने अपना नाम गुप्त रखे जाने की बात कही है.