उज्जैन।बाबामहाकाल की नगरी के बीचो-बीच स्थित रेलवे स्टेशन के शीर्ष पर लगा राष्ट्रीय ध्वज विगत कई दिनों से फटा हुआ है. स्टेशन पर करीब 3 साल पहले लगे 100 फीट ऊंचे तिरंगे की हालत देख कर किसी भी देशवासी को रोष आ जाये. लेकिन रेल विभाग इसे अनदेखा कर रहा है. फटे तिरंगे को देखकर भी स्टेशन प्रबंधन ने संज्ञान लेना उचित नहीं समझा. झंडे के फटने की वजह से एक तरफ से लटक कर उलटा हो गया है. तिरंगा दिन भर से उलटा होकर हवा में झूलता रहा, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उसे ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. लोगों ने आरोप लगाया कि यह सीधे-सीधे तिरंगे का अपमान है. (Tricolor insulted at Ujjain railway station)
यात्रियों में गुस्सा: रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री झंडे को देखकर नाराज दिखाई दिए. मंगलवार को जयपुर और अन्य जगहों से बाबा महाकाल के दर्शन करने बाबा की नगरी में पहुंचें श्रद्धालु और स्थानीय लोगों ने इसका संज्ञान लिया. साथ ही मीडिया के माध्यम से स्टेशन प्रबंधन को जागरूक करने का प्रयास किया और कहा कि अगर जल्ह कार्रवाई नहीं हुई तो पीएमओ को भी इसकी सूचना देंगे कि किस तरह रेल विभाग लापरवाह बना हुआ है.
ये बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है जो देश का गौरव है, उसकी किसी को सुध नहीं. स्टेशन उतरने पर देश के प्रति जो सम्मान कि अनुभूति करवाता है उसकी तरफ किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है. -मुकेश कुमार, श्रद्धालु